वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' का टीजर जारी, इस बार आर या पार की होगी लड़ाई
क्या है खबर?
पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और विजय वर्मा जैसे सितारों से सजी वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के तीसरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है।
निर्माताओं ने हाल ही में सीरीज की रिलीज तारीख से पर्दा उठाया था। अब 'मिर्जापुर 3' का टीजर सामने आ गया है, जिसमें सभी कलाकारों की झलक दिखाई गई है।
पंकज से लेकर अली तक, 'मिर्जापुर 3' के टीजर में किरदारों की तुलना अलग-अलग जानवरों से की गई है।
टीजर
मिर्जापुर के प्रतिष्ठित सिंहासन पर हैं नजरें
'मिर्जापुर 3' का प्रीमियर 5 जुलाई, 2024 से अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।
OTT प्लेटफॉर्म ने टीजर साझा करते हुए लिखा, 'जंगल में भौकाल मचने वाला है।'
सीरीज में पंकज, अली, वियज और श्वेता के अलावा रसिका दुग्गल, विवान सिंह, ईशा तलवार, शाहनवाज प्रधान, राजेश तैलांग और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार अपने पुराने किरदारों में लौट रहे हैं।
इस सीरीज का पहला सीजन 2018 में रिलीज हुआ था, वहीं इसका दूसरा भाग 2020 में आया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Jungle mein bhaukaal machne wala hai!🔥#MirzapurOnPrime, July 5@TripathiiPankaj @alifazal9 #battatawada @RasikaDugal @MrVijayVarma @itsishatalwar @HarshitaGaur12 @an_3jum @rajeshtailang @gurmmeet @ritesh_sid @FarOutAkhtar @J10kassim @vishalrr @excelmovies pic.twitter.com/NfzaUAYbPp
— prime video IN (@PrimeVideoIN) June 11, 2024