अक्षय खरोदिया पत्नी दिव्या से हो रहे अलग, लिखा- हमारे परिवार के लिए यह आसान नहीं
छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता अक्षय खरोदिया अपनी पत्नी और डॉ. दिव्या पुनेथा से अलग होने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी 3 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। दोनों की एक बेटी रूही भी है। आज यानी 30 नवंबर को अक्षय और दिव्या ने संयुक्त रूप से अपने अलगाव की घोषणा की। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने भावुक कर देने वाला नोट लिखा।
जारी किया संयुक्त बयान
अक्षय और दिव्या ने लिखा, 'नमस्कार, भारी मन से मैं एक बहुत निजी अपडेट साझा करना चाहता हूं। बहुत सोच-विचार और अनगिनत भावनात्मक बातचीत के बाद दिव्या और मैंने अलग होने का फैसला किया है। हम दोनों के लिए यह बहुत मुश्किल है। दिव्या मेरे जीवन का एक अपूरणीय हिस्सा रही है और हमने जो यादें बनाई हैं, वो हमेशा मेरे लिए अनमोल रहेंगी। रूही का पालन-पोषण मिलकर करेंगे। उसे हमेशा अपने माता-पिता दोनों का प्यार, देखभाल और समर्थन मिलेगा।'
2021 में की थी शादी
उन्होंने आगे लिखा, 'यह हमारे परिवार के लिए बहुत मुश्किल समय है और हम आपकी समझ, दया और गोपनीयता की मांग करते हैं। कृप्या हमें इस अलगाव के क्षण के लिए नहीं, बल्कि उस प्यार और खुशी के लिए याद रखें जो हमने कभी साझा की थी। धन्यवाद।' अक्षय और दिव्या ने 19 जून, 2021 को देहरादून में शादी की थी। बता दें कि अक्षय को टीवी शो 'पांड्या स्टोर' में देव पांडे की भूमिका के लिए जाना जाता है।