
'पंचायत' के 'बनराकस' के पास काम नहीं, बोले- डेढ़ साल से ऑडिशन के लिए नहीं बुलाया
क्या है खबर?
लोकप्रिय सीरीज 'पंचायत' ने न सिर्फ अपनी कहानी, बल्कि अपने किरदारों से भी दर्शकों का दिल जीता है। इस सीरीज के अब तक 3 सीजन रिलीज किए जा चुके हैं और तीनों ही सीजन को दर्शको का भरपूर प्यार मिला है।
'बनराकस' उर्फ दुर्गेश कुमार भी इस सीरीज की जान रहे हैं, जो पिछली बार फिल्म 'लापता लेडीज' में दिखे थे। उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि इतने यादगार प्रोजेक्ट्स से जुड़ने के बावजूद उनके पास काम नहीं है।
खुशी
फिल्म 'हाईवे' की री-रिलीज पर बोले दुर्गेश
दुर्गेश निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'हाईवे' में भी नजर आए थे, जो अब दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है तो दुर्गेश ने इस बारे में बात की।
उन्होंने ईटाइम्स से कहा, "मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। अपने काम को फिर से दिखाना अद्भुत है और लोग इसे देख रहे हैं। इससे मुझे वाकई बहुत खुशी होती है।"
दुर्गेश को फिल्म इंडस्ट्री में एक दशक हो चुका है। इस दौरान उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया।
खुलासा
12 साल काम करने के बाद भी काम मिलना एक संघर्ष
दुर्गेश ने कहा, "यह बहुत कठिन रहा है। लोग 'पंचायत' की सफलता देखते हैं, लेकिन वास्तविकता यह है कि 12 साल के काम के बाद भी यह एक संघर्ष है। पिछले डेढ़ साल में मुझे बड़े प्रोडक्शन हाउस से ऑडिशन के लिए कोई कॉल नहीं आई है। मैं छोटे निर्माताओं के साथ काम करता हूं जो मेरी प्रतिभा को पहचानते हैं।"
दुर्गेश से जब पूछा गया कि बड़े प्रोजेक्ट उनके पास क्यों नहीं आए तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता।"
संघर्ष
"निर्देशकों के पीछे भागना पड़ता है"
दुर्गेश बोले, "इंडस्ट्री मेरे काम को पहचानती है, लेकिन मुझे अब भी ऑडिशन के लिए कास्टिंग निर्देशकों का पीछा करना पड़ता है। 'हाइवे' और 'पंचायत' के बाद भी किसी भी बड़े प्रोडक्शन हाउस ने मुझे मुख्य भूमिका नहीं दी। हर कोई मुझे जानता है, फिर भी मुझे कोई बड़ा ऑफर नहीं मिला है। मैं अभी भी ऑडिशन दे रहा हूं, और कुछ भूमिकाओं के लिए चुना भी जाता हूं, लेकिन कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकता।"
फिल्म
ऑस्कर पहुंची थी 'लापता लेडीज'
बता दें कि दुर्गेश अभिनीत 'लापता लेडीज' को भारत की तरफ से ऑस्कर में भी भेजा गया था। वहीं दुर्गेश की 'पंचायत' ने बेस्ट वेब सीरीज का पुरस्कार भी जीता।
दुर्गेश के मन में इस बात की टीस है कि इंडस्ट्री में 25 साल तक काम करने के बावजूद उन्हें वो श्रेय नहीं मिला, जिसके वह हकदार हैं।
'पंचायत' में अपने छोटे किरदार में भी दुर्गेश दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे थे।