
'किसी का भाई...' के ट्रेलर में गैरमौजूदगी पर बोलीं पलक- यह सलमान खान की फिल्म है
क्या है खबर?
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी पंजाबी गायक हार्डी संधू के साथ आए अपने पहले म्यूजिक वीडियो 'बिजली बिजली' के बाद से ही चर्चा में बनी रहती हैं।
अब जल्द ही पलक सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
पलक से ट्रेलर में उनकी गैरमौजूदगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके होने न होने से फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यह सलमान की फिल्म है।
बयान
क्या कहना है पलक का?
कनेक्ट FM कनाडा के साथ बातचीत के दौरान पलक से फिल्म के ट्रेलर में उनकी अनुपस्थिति से उन्हें हुई दिक्कत के बारे में पूछा गया था।
इस पर पलक ने कहा कि वह किसी भ्रम में नहीं है कि दर्शक उन्हें देखने के लिए बेताब हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह फिल्म में हैं या नहीं।
उनका मानना है कि यह सलमान की फिल्म है और दर्शक उन्हें देखने के लिए ही आएंगे।
बयान
फिल्म का हिस्सा बनकर खुश हूं- पलक
पलक ने कहा, "मैं 'किसी का भाई किसी की जान' का हिस्सा बनकर खुश हूं। यह सोचने के बजाय कि मैं कैसे अलग दिख सकती हूं, मैं एक इसमें अपना योगदान देना चाहती हूं।"
उन्होंने कहा, "मुझे पता था मुझे देखने के लिए कोई नहीं आ रहा है और मेरा होना या ना होना कोई अंतर भी नहीं बनाएगा। इस फिल्म में हमारी कास्टिंग इसलिए की गई है क्योंकि हम वास्तव में इन किरदारों में सटीक बैठते हैं।"
बयान
निजी जिंदगी को लेकर भी की बात
पलक ने इस बात पर सहमति जताई कि उनके निजी जिंदगी के बारे में इन दिनों बातचीत कुछ ज्यादा हो रही है, लेकिन इस पर वह ध्यान नहीं देती हैं।
उन्होंने कहा, "मैं आज उस जगह पर हूं जहां मैं बस इतनी उत्साहित हूं कि मैं अपने सपनों की जिंदगी जी रही हूं और वो कर रही हूं, जो मैंने अपने पूरे जीवन में चाहा है। ऐसे में यह सब मेरे लिए मायने नहीं रखता है।"
बयान
सलमान को लेकर दिए अपने बयान पर दी सफाई
हाल ही में पलक ने फिल्म के सेट पर लड़कियों के कपड़ों के लिए बनाए गए सलमान के एक नियम के बारे में बताया था, जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गई थी। अब पलक ने अपने उस बयान पर सफाई पेश की है।
पलक ने कहा, "मेरी बात को गलत समझा गया। मैं कहना चाहती थी कि मैंने अपने लिए दिशा-निर्देश तय किए हैं कि जो लोग बड़े हैं उनके सामने कैसे कपड़े पहनने हैं और सलमान सर बड़े हैं।"
रिलीज डेट
इस दिन आ रही है 'किसी का भाई...'
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इस फिल्म में सलमान के साथ पहली बार पूजा हेगड़े की जोड़ी बनी है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं।
इनके अलावा फिल्म में वेंकटेश, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और विजेंद्र सिंह सहित कई सितारे शामिल हैं, वहीं पलक के साथ शहनाज गिल भी इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं।