अगली खबर

पलक तिवारी ने सलमान के 'कपड़ों के रूल' वाले बयान पर दी सफाई, कही ये बात
लेखन
दीक्षा शर्मा
May 05, 2023
01:58 pm
क्या है खबर?
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने 'किसी का भाई किसी की जान' के जरिए फिल्मी दुनिया में कदम रखा है।
प्रमोशन के दौरान पलक का सलमान के सेट पर कपड़ों को लेकर बनाए गए नियम पर दिया बयान चर्चा में रहा था।
अब पलक ने सलमान के 'कपड़ों के रूल' वाले बयान पर अपनी सफाई दी है।
अभिनेत्री ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है और कहा कि यह एक सीखने वाला अनुभव था।
पलक
बातों को गलत समझा गया- पलक तिवारी
TOI को पलक ने बताया, "सलमान बेहद समझदार व्यक्ति हैं और वह मुझे जानते हैं। मैं कभी भी उनके बारे में कुछ भी गलत नहीं कहूंगी।"
पलक ने कहा, "मैं इसे एक सीखने के अनुभव के रूप में लेती हूं। मेरे द्वारा कही गई बातों को गलत समझा गया है।"
बता दें कि पलक ने खुलासा करते हुए कहा था कि सलमान के सेट पर एक नियम है कि कोई भी लड़की लो नेकलाइन वाले कपड़े नहीं पहन सकती है।
आपने पूरा पढ़ लिया है