Page Loader
भारत में फिर बैन हुए पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट
भारत का एक और बड़ा एक्शन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@mawrellous)

भारत में फिर बैन हुए पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट

Jul 03, 2025
10:13 am

क्या है खबर?

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत में सभी पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट को बैन कर दिया गया था। हालांकि, बीते दिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट से प्रतिबंध हट गया, जिससे भारत की जनता में आक्रोश था, वहीं ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर इसकी आलोचना की थी। अब एक बार फिर पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन हो गए हैं।

रिपोर्ट

18,000 से अधिक अकाउंट्स हुए बैन 

न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने आपातकालीन समीक्षा के बाद एक बार फिर 18,000 से अधिक पाकिस्तानी सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में बैन कर दिया है। बीते दिन मावरा होकेन, हानिया आमिर और फवाद खान सहित कई कलाकार और क्रिकेटरों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भारत में दिखाई दे रहे थे, लेकिन अब एक बार फिर भारत ने पाकिस्तानी कलाकारों का इंस्टाग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए बैन कर दिया है।

संदेश

मिला रहा ये संदेश

जब आप पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट को खोलने की कोशिश करते हैं तो संदेश लिखा आता है, 'भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि हमने इस सामग्री को प्रतिबंधित करने के लिए कानूनी अनुरोध का अनुपालन किया है।' बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान और भारत के बीच काफी तनाव बढ़ गया है, जिसका असर मनोरंजन जगत पर भी देखने को मिल रहा है।