LOADING...
पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल श्रीदेवी को मानती हैं अपनी मां, बॉलीवुड में काम करने की जताई इच्छा
सजल अली ने श्रीदेवी को बताया अपनी मां की तरह

पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल श्रीदेवी को मानती हैं अपनी मां, बॉलीवुड में काम करने की जताई इच्छा

लेखन मेघा
Apr 16, 2023
02:20 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली ने 2017 में श्रीदेवी के साथ फिल्म 'मॉम' में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म में सजल श्रीदेवी की बेटी की भूमिका में दिखी थीं और अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया था। हाल ही में सजल ने दिवंगत अभिनेत्री के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की और उन्हें अपनी मां की तरह बताया। इसके साथ ही उन्होंने फिर से बॉलीवुड में काम करने की इच्छा भी जाहिर की है।

बयान

भारत और पाक के बीच दीवार खत्म हो- सजल

सजल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान भारत में काम करने की बात कही है। सजल ने कहा, "मैं भारत में काम करना पसंद करूंगी, लेकिन मुझे नहीं पता कि कब। देखते हैं कि भविष्य में मेरे लिए क्या है? मैं इस बारे में वर्षों से बात कर रही हूं और मुझे नहीं लगता कि कला और कलाकार के बीच राजनीति आनी चाहिए। मुझे उम्मीद है कि जो दीवार भारत और पाकिस्तान के बीच में है वो खत्म हो।"

बयान

श्रीदेवी के बेहद करीब थीं सजल

श्रीदेवी के बारे में बात करते हुए सजल ने कहा, "मैं उनके बहुत करीब थी। दुर्भाग्य से वह बहुत जल्द हमें छोड़कर चली गईं। मैंने उनके और मेरे रिश्ते के बारे में कभी बात नहीं की, लेकिन मुझे कहना होगा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम कलाकार दोनों देश के तनाव के बीच में फंस जाते हैं।" उन्होंने कहा, "जब मैंने बॉलीवुड में काम किया तो मुझे बहुत प्यार और सम्मान मिला, जो मेरे दिल के बहुत करीब है।"

Advertisement

बयान

जाह्नवी के साथ भी सजल का है अच्छा रिश्ता

सजल ने कहा, "वह मेरी मां की तरह थीं। जब मैं मॉम की शूटिंग कर रही थी तब वह मेरी मां से मिली थीं। फिल्म की रिलीज से पहले मेरी मां हमें छोड़कर चली गईं और फिर कुछ महीनों बाद वह भी चली गईं।" उन्होंने कहा, "हम घंटों फोन पर बात करते और वह अपनी बेटी की तरह मेरा मार्गदर्शन करती थीं। मुझे उनकी याद आती है।" सजल ने बताया कि उनका जाह्नवी कपूर के साथ भी अच्छा रिश्ता है।

Advertisement

वर्कफ्रंट

शबाना आजमी के साथ भी कर चुकी हैं काम

बॉलीवुड फिल्मों से दूर रहने के बावजूद भी सजल को शेखर कपूर और शबाना आजमी के साथ काम करने का मौका मिला था। सजल अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट 'व्हाट्स लव गॉट टू डू विद इट?' का हिस्सा थीं, जो 2022 में आई एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन शेखर ने ही किया था। इस बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने खुशी जाहिर की और कहा कि यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसे था।

जानकारी

क्यों लगा पाकिस्तानी सितारों पर बैन?

2016 में उरी हमला होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ा था, जिसके बाद पाकिस्तानी सितारों के भारत में काम करने पर बैन लगाया गया। 'मॉम' 2017 में रिलीज हुई थी इसलिए प्रमोशन के दौरान सजल भारत नहीं आ पाई थीं।

Advertisement