
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच माहिरा-मावरा और फवाद खान पर गाज, फिल्म के पोस्टर से हटाए गए
क्या है खबर?
भारतीय सेना की ओर से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए चलाए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के तनाव बढ़ गया है।
अब इस बीच माहिरा खान, फवाद खान और मावरा होकेन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है।
दरअसल, साल 2016 में आई फिल्म 'सनम तेरी कसम' के पोस्टर से मावरा की छुट्टी कर दी गई है।
स्पॉटिफाई पर फिल्म के एल्बम के पोस्टर पर मावरा की फोटो नजर नहीं आ रही।
पोस्टर
फवाद और माहिरा का भी पोस्टर हटाया गया
सिर्फ 'सनम तेरी कसम' ही नहीं, बल्कि स्पॉटिफाई पर रोमांटिक गाना 'जालिमा' के पोस्टर से माहिरा को भी हटा दिया गया है। यह गाना फिल्म 'रईस' (2017) के लिए शाहरुख खान और माहिरा खान पर फिल्माया गया।
इसके अलावा फवाद को भी फिल्म 'कपूर एंड संस' के पोस्टर से हटा दिया गया है।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद ही तमाम पाकिस्तानी सितारों का इंस्टग्राम अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए बैन कर दिया गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए नए पोस्टर
Fawad Khan from Kapoor and Sons as well, it's now just Kapoor and Son lmao 😭 https://t.co/WLP8b9Oxh3 pic.twitter.com/0HDMxuhxuS
— sohom (@AwaaraHoon) May 12, 2025