पाकिस्तानी शो में उड़ाया गया इरफान और श्रीदेवी के निधन का मजाक, अब मांगी माफी
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान का निधन होना हर किसी के लिए हैरान करने वाली खबर थी। वो 29 अप्रैल को हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए। इरफान एक ऐसा चेहरा थे, जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर हॉलीवुड तक पहचान हासिल की। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी बॉलीवुड सितारों के चाहने वाले मौजूद हैं। हालांकि, हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिस कारण पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दिकी ने इरफान और श्रीदेवी के परिवार से माफी मांगी है।
इरफान और श्रीदेवी की वजह से ही पाकिस्तानी अभिनेता को किया गया था शो में आमंत्रित
हाल ही में पाकिस्तानी सिंगर अदनान सिद्दिकी को 'जीवे पाकिस्तान' नाम के शो में आमंत्रित किया गया था। यहां उन्हें बुलाने की वजह केवल यही थी कि वह इरफान और श्रीदेवी के साथ काम कर चुके हैं। हालांकि, शो के होस्ट आमिर लियाकत ने अदनान के साथ मिलकर इरफान और श्रीदेवी की मौत का काफी मजाक बनाया। इस वजह से इन दोनों को अब सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है।
सितारों के निधन पर बनाया भद्दा मजाक
शो के होस्ट ने आमिर ने भद्दा मजाक बनाते हुए कहा, "आपने जिन भी कलाकारों के साथ काम किया वे अब इस दुनिया में नहीं रहे। फिल्म 'मॉम' में आपने श्रीदेवी के साथ काम किया था। जबकि 'अ माइटी हार्ट' में आप इरफान खान के साथ दिखे थे। अब इन दोनों ही सितारों का निधन हो चुका है।" एंकर ने आगे कहा, "रानी मुखर्जी और बिपाशा बसु के साथ काम करने से इनकार कर आपने उन्हें बचा लिया।"
अदनान सिद्दिकी के बेहद करीब थे इरफान और श्रीदेवी
अदनान सिद्दिकी को यह मजाक बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने इस पर कहा, "मुझे नहीं पता, मुझे जो इस समय महसूस हो रहा है उसे कैसे बयां करुं। लेकिन यह बताना जरूरी है। कल मुझे लाइव चैट शो 'जीवे पाकिस्तान' में आमंत्रित किया गया था। इस दौरान एंकर आमिर लियाकत ने बेहद संवेदनशील मामले पर मजाक बनाया।" उन्होंने आगे कहा, "इरफान और श्रीदेवी मेरे बहुत करीब थे। इंसानित के तौर पर भी इस तरह का मजाक करना गलत था।"
अदनान सिद्दिकी ने मांगी माफी
होस्ट आमिर लियाकत ने भी मांगी माफी
होस्ट के आमिर ने भी अपना एक वीडियो जारी कर माफी मांगी है। इसमें उन्होंने कहा, "कल के शो में काफी बातें हो गई थीं। कई बार आप शब्दों पर काबू नहीं रख पाते। लाइव शोज में अक्सर ऐसा हो जाता है। मैं तुरंत उन बातों पर ध्यान नहीं दे पाया, लेकिन बाद में देखा तो लगा कि गलती हो गई।" उन्होंने कहा, "मैं इन्हें लेकर दुखी हूं। इंसानियत के तौर पर भी ऐसी बातें नहीं होनी चाहिए।"
शो के होस्ट आमिर भी हुए शर्मिंदा
इस दिन दुनिया को अलविदा कह गए इरफान और श्रीदेवी
गौरतलब है कि इरफान खान का निधन 29 अप्रैल को एक लंबी बीमारी की वजह से हो गया। वो कुछ समय पहले ही लंदन से अपना इलाज करवा कर भारत लौटे थे। उन्हें पिछली बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था। वहीं दूसरी ओर श्रीदेवी ने 24 फरवरी, 2018 को एक दुर्घटना की वजह से उनका निधन हो गया था। उस समय वह एक दुबई में अपने रिश्तेदार की शादी में शरीक होने के लिए गई थीं।