'लूप लपेटा' से लेकर 'गहराइयां' तक, फरवरी में OTT पर देखिए ये फिल्में और वेब सीरीज
जब से कोरोना वायरस ने दस्तक दी है, दर्शकों ने OTT पर फिल्में और सीरीज देखने का पूरा लुत्फ उठाया है। सिनेमाघरों में आने वाले दिनों में भले ही सन्नाटा रहे, लेकिन OTT ने फिर दर्शकों का मनोरंजन करने का जिम्मा उठा लिया है। फरवरी में डिजिटल जगत में धमाल होने वाला है, क्योंकि इस बीच कई फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों के बीच आ रही हैं। आइए आपको बताते हैं फरवरी में आपके लिए OTT पर क्या-क्या हाजिर है।
'लूप लपेटा'
तापसी पन्नू की इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है। यूं तो पहले यह सिनेमाघरों की रुख करने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देख अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में तापसी अभिनेता ताहिर राज भसीन से इश्क फरमाती दिखेंगी। 'लूप लपेटा' का इंतजार 4 फरवरी को खत्म हो जाएगा। आकाश भाटिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म असल में जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' का रीमेक है।
'द ग्रेट इंडियन मर्डर'
प्रतीक गांधी, ऋचा चड्ढा अभिनीत क्राइम थ्रिलर सीरीज 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' को 4 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसमें आशुतोष राणा, रघुबीर यादव, अमेय वाघ, जतिन गोस्वामी, शारिब हाशमी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस सीरीज का ट्रेलर दर्शकों को बेहद पसंद आया है। इस मर्डर मिस्ट्री में ऋचा और प्रतीक दोनों जासूस की भूमिका में हैं। यह सीरीज विकास स्वरूप की किताब 'सिक्स सस्पेक्ट्स' पर आधारित है।
'रॉकेट बॉयज'
अभय पन्नू के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'रॉकेट बॉयज' की रिलीज की तारीख भी 4 फरवरी है। यह 'सोनी लिव' पर स्ट्रीम होगी। इसकी कहानी देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम और उसके अग्रदूतों डॉ. होमी जहांगीर भाभा (जिम सरभ) और डॉ. विक्रम साराभाई (इश्वक सिंह) के शुरुआती दिनों पर आधारित है। निखिल आडवाणी ने इस सीरीज को बनाया है। इसमें देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और देश के 11वें राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का भी कैमियो है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 फरवरी को आठ एपिसोड वाली सीरीज 'रीचर' स्ट्रीम की जाएगी। इस थ्रिलर ड्रामा सीरीज में एलन रिचसन, मैल्कम गुडविन, क्रिस वेबस्टर, हार्वे गिलन अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह ली चाइल्ड की बुक सीरीज जैक रीचर पर आधारित है।
'गहराइयां'
'गहराइयां' शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी है और इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाला है करण जौहर ने। फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा नजर आएंगे। पहली बार ये सभी कलाकार किसी फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। यह फिल्म प्यार, शादी और खुद की पहचान के साथ ही रिश्ते में धोखा देने की कहानी पर आधारित है। फिल्म 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है।
'आई वांट यू बैक'
जेसन ओर्ले के निर्देशन में बनी फिल्म 'आई वांट यू बैक' में चार्ली डे, जेनी स्लेट, जीना रोड्रिग्ज और स्कॉट ईस्टवुड लीड रोल में हैं। अगर आप कुछ हल्का-फुल्का और मजेदार देखना चाहते हैं तो यह एक अच्छा विकल्प है। फिल्म 11 फरवरी को प्राइम वीडियो आ रही है। इसकी कहानी दो अजनबियों पीटर और एम्मा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है और दोनों ही अपने पिछले रिश्ते से बाहर नहीं निकल पाए हैं।
'द मार्वेलस मिसेस मैसेल'
इस कॉमेडी सीरीज का चौथा सीजन 18 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। अपने पिछले सीजन से उलट इस बार चौथे सीजन के सभी एपिसोड एक ही बार में रिलीज नहीं किए जा रहे हैं। हर शुक्रवार को इसके दो एपिसोड रिलीज किए जाएंगे। स्टैंड-अप कॉमेडियन मिज मैसेल अपने मैनेजर सूसी मायर्सन और परिवार के साथ वापस आ रही हैं। नए सीजन में केली बिशप, माइलो वेंटिमिग्लिया और जेसन अलेक्जेंडर सहित कई नए चेहरे भी दिखाई देंगे।