केके मेनन का सितारों पर तंज, बोले- OTT को अभिनेताओं की जरूरत है, स्टार की नहीं
केके मेनन का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार हैं। वह कई फिल्मों, टीवी शो और वेब सीरीज में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। केके को भले ही स्टार का दर्जा नहीं मिला, लेकिन उनके अभिनय के दीवानों की कमी नहीं है। हालांकि, खुद मेनन को भी कभी इस बात का मलाल नहीं हुआ। उन्होंने हाल ही में कहा कि वह एक बढ़िया अभिनेता बने रहना चाहते हैं। उन्हें स्टार बनने का कोई लालच नहीं है।
मैं जिद्दी रहा, तभी टिका रहा- केके मेनन
ईटाइम्स से मेनन बोले, "मैंने हमेशा दमदार और दिलचस्प किरदार निभाए हैं। कभी नहीं लगा कि अच्छे किरदारों की कमी है। मनोज बाजपेयी और मैं जैसे लोग अभिनेता के रूप में काफी जिद्दी हैं। हमने अपना काम जारी रखा, जो लोगों को दिख रहा है। हम टिके रहे। कई लोग ऐसे मिलते हैं, जो पूछते हैं कि क्या एक अभिनेता के रूप में मुझे वो मिला, जो मिलना चाहिए था तो मैं कहता हूं भाई तो तुम दे दो ना।"
"क्रिकेटर खेल ही सकता है, स्टेडियम नहीं बना सकता"
मेनन ने आगे कहा, "मैं अपनी कला के प्रति सच्चा रहा हूं। मैं इस पर बहस नहीं करना चाहता कि मैंने फिल्मी दुनिया या OTT के लिए क्या किया या कितना योगदान दिया। एक क्रिकेटर केवल खेल ही खेल सकता है। वह स्टेडियम नहीं बना सकता। इंडस्ट्री में 30 साल बिताने के बाद अगर मैं किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म या मसाला एंटरटेनर का हिस्सा नहीं हूं तो मैं मुझे इसका कोई मलाल नहीं। इससे मैं खराब एक्टर नहीं कहलाने वाला।"
मार्केंटिंग में पीछे रह गए मेनन
मेनन बोले, "करियर के शुरआती 5 साल में ऐसा विचार मेरे दिमाग में आया होगा, लेकिन अब नहीं आता। इसके अलावा मुझे कभी खुद की मार्केंटिंग करनी नहीं आई। इस मामले में मैं काफी पीछे रह गया। मुझे OTT से जो सराहना मिली, वह भी उतनी ही बड़ी है। फिल्मी सितारों की तरह ही वेब पर भी अभिनेताओं ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया है। OTT को अभिनेताओं की जरूरत है ना कि सितारों की।"
मेनन सोशल मीडिया पर नहीं करते दिखावा
बातचीत में मेनन आगे कहते हैं, "मैं पैपराजी या रील्स बनाने के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन मैं उन लोगों में नहीं, जो लोगों के साथ तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दूं या फिर दूसरों को बताऊं कि मैं फलाने आदमी का मिला या उसे जानता हूं। जब तक मैं अपना काम का लुत्फ उठा रहा हूं, तब तक सब ठीक है। हां, अगर किसी दिन मैंने काम का लुत्फ उठाना बंद कर दिया तो अभिनय भी छोड़ दूंगा।"
किसी परिचय के मोहताज नहीं मेनन
मेनन का पूरा नाम कृष्ण कुमार मेनन है। अभिनेता ने हिंदी ही नहीं गुजराती, तमिल, तेलुगु और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। वह छोटे पर्दे पर कई टीवी शो का हिस्सा रहे, जिसमें जी टीवी पर आने वाला 'प्रधानमंत्री' सबसे लोकप्रिय हुआ था।