Page Loader
सिद्धार्थ मल्होत्रा से वरुण धवन तक, 2024 में OTT पर अपनी पारी शुरू करेंगे ये सितारे
OTT पर डेब्यू करेंगे ये सितारे (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@varundvn)

सिद्धार्थ मल्होत्रा से वरुण धवन तक, 2024 में OTT पर अपनी पारी शुरू करेंगे ये सितारे

लेखन मेघा
Jan 02, 2024
08:24 am

क्या है खबर?

2023 बॉलीवुड के काफी शानदार रहा तो अब नए साल के आगाज के साथ भी यही उम्मीद की जा रही है। बीते साल कई सितारों ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं तो कुछ ने OTT पर अपनी शुरुआत की थी। इसमें करीना कपूर, शाहिद कपूर, काजोल सहित कई सितारे शामिल थे, वहीं अब 2024 में भी कई बॉलीवुड सितारे OTT पर कदम रखने के लिए तैयार हैं। आइए ऐसी ही सितारों के बारे में जानते हैं।

#1

सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी

सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' के साथ OTT पर अपनी पारी शुरू करेंगे, जिसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है। इस सीरीज के जरिए न सिर्फ सिद्धार्थ बल्कि रोहित और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी भी OTT पर कदम रख रहे हैं। ये सीरीज रोहित के कॉप यूनिवर्स का भी हिस्सा है, जिसमें सिद्धार्थ और शिल्पा पुलिस के किरदार में एक्शन करते दिखेंगे। यह वेब सीरीज 19 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

#2

वाणी कपूर

यशराज फिल्म्स के साथ अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री वाणी कपूर भी OTT की दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज का हिस्सा हैं, जिसका नाम 'मंडला मर्डर्स' है। इसका निर्देशन गोपी पुथरन ने किया है। अभी इस सीरीज से जुड़ी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है वाणी का इसमें एक अलग अवतार देखने को मिलेगा और यह इसी साल रिलीज होगी।

#3

उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर अभिनय की दुनिया में वापसी करने वाली हैं। अभिनेत्री सौरभ वर्मा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'तिवारी' का हिस्सा हैं। 'तिवारी' एक थ्रिलर से भरपूर सीरीज है, जिसमें मां और बेटी की भावुक कर देने वाली कहानी को दिखाया जाएगा। सीरीज से अभिनेत्री का लुक भी सामने आ चुका है, जिसमें वह हाथ में पट्टी बांधे नजर आई थीं और उनके शरीर पर चोट के निशान थे। कहा जा रहा है इसमें उनका एक्शन अवतार देखने को मिलेगा।

#4

वरुण धवन

वरुण धवन 2023 में आई प्रियंका चोपड़ा अभिनीत वेब सीरीज 'सिटाडेल' के भारतीय संस्करण में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। इस सीरीज में अभिनेता के साथ पहली बार साउथ की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु भी नजर आएंगी। वरुण की इस पहली वेब सीरीज के निर्देशन की कमान मशहूर बॉलीवुड की जोड़ी राज और डीके ने संभाली है। यह सीरीज जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी, जिसमें वरुण का जबरदस्त एक्शन अवतार भी देखने को मिलेगा।

#5

जुनैद खान 

आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी बॉलीवुड में शुरुआत ही OTT से करने जा रहे हैं। दरअसल, जुनैद की पहली फिल्म 'महाराज' सिनेमाघरों की बजाए, सीधे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए यशराज फिल्म्स ने नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी की है। इसमें जुनैद के साथ जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे भी अहम भूमिकाओं में शामिल हैं। इसके अलावा जुनैद वेब सीरीज 'प्रीतम प्यारे' में भी दिखाई देंगे।