ऑस्कर 2025: प्रतिभा रांटा से लेकर रवि किशन तक, 'लापता लेडीज' में नजर आए ये सितारे
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर, 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया है। यह फिल्म 1 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इस फिल्म में प्रतिभा रांटा से लेकर स्पर्श श्रीवास्तव और नितांशी गोयल जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। रवि किशन और छाया कदम भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। आइए हम आपको मुख्य किरदारों से रूबरू करवाएं।
प्रतिभा रांटा ने 'जया' बन जीता दिल
फिल्म 'लापता लेडीज' में प्रतिभा ने 'जया' का किरदार निभाया है। फिल्म में उनकी उम्दा अदाकारी की खूब तारीफ हुई। वह इससे पहले 'कुर्बान हुआ' और 'आधा इश्क' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। 'लापता लेडीज' के जरिए उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। इसके अलावा प्रतिभा वेब सीरीज 'हीरामंडी' में भी अपनी मौजदूगी दर्ज करवा चुकी हैं, जिसके निर्देशन की कमान संजय लीला भंसाली ने संभाली है। यह वेब सीरीज आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
'फूल कुमारी' के किरदार में नितांशी गोयल ने किया कमाल
नितांशी गोयल ने 'लापता लेडीज' में फुल कुमारी का किरदार निभाया है। उनके काम को भी खूब सराहा गया और दर्शक उनकी मासूमियत के कायल हो गए। मॉडलिंग के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाली नितांशी 'इश्कबाज', 'डायन' और 'पेशवा बाजीराव' जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने आयुष्मान खुराना की फिल्म 'विक्की डोनर' के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' और 'हुड़दंग' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
'दीपक कुमार' की भूमिका में स्पर्श श्रीवास्तव ने किया प्रभावित
'लापता लेडीज' में 'दीपक कुमार' का किरदार निभाने वाले स्पर्श श्रीवास्तव को भी उनके अभिनय के लिए प्रशंसा मिली है। स्पर्श पहली बार डांस रियलिटी शो 'चक धूम धूम' में नजर आए थे। हालांकि, उन्हें दर्शकों के बीच पहचान टीवी शो 'बालिका वधू' से मिली थी। स्पर्श को पिछली बार सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' में देखा गया था। फिल्म में भी उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
छाया कदम और रवि किशन
'लापता लेडीज' में 'मंजू माई' का किरदार निभाने वाली छाया कदम ने अपने मजाकिया अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। इससे पहले वह 'फैंड्री', 'सैराट', 'झुंड' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उधर, रवि किशन ने फिल्म में पुलिस अधिकारी 'श्याम मनोहर' का किरदार निभाया है। वह 'मिशन रानीगंज', 'मेरा भारत महान', 'बाटला हाउस' और 'सेकेंड हैंड हस्बैंड' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।