ऑस्कर 2025: एड्रियन ब्रॉडी बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए जीता पुरस्कार
क्या है खबर?
लॉस एंजिल्स स्थित डॉल्बी थिएटर में रंगारंग कार्यक्रम के दौरान 97वें अकादमी पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है।
सितारों से सजी महफिल में सबकी निगाहें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार पर टिकी हुई थीं।
आखिरकार 2025 में इस श्रेणी का ऑस्कर पाने वाले अभिनेता के नाम का ऐलान हो गया है। ये और कोई नहीं, बल्कि एड्रियन ब्रॉडी हैं। उन्हें उनकी सुपरहिट फिल्म 'द ब्रूटलिस्ट' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर पुरस्कार दिया गया है।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता
इन अभिनेताओं को पछाड़ा
एड्रियन के अलावा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की दावेदारी के लिए टिमोथी चालमेट (ए कम्प्लीट अननोन), कोलमैन डोमिंगो (सिंग सिंग) और राल्फ फिएनेस (कॉन्क्लेव) के नाम भी शामिल थे।
'द ब्रूटलिस्ट' में अभिनय से दिल जीतने वाले एड्रियन ने सबको पछाड़ते हुए ऑस्कर पर अपना कब्जा जमाया।
'द ब्रूटलिस्ट' का निर्देशन ब्रैडी कॉर्बेट ने किया है। इस फिल्म में एड्रियन के अलावा फेलिसिटी जोन्स, गाय पीयर्स, जो एल्विन, रैफी कैसिडी और स्टेसी मार्टिन जैसे अन्य कलाकार भी नजर आए।
ट्विटर पोस्ट
एड्रियन ब्रॉडी ने जीता सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब
The Oscar for Best Actor goes to Adrien Brody! #Oscars pic.twitter.com/O95NtIsleQ
— The Academy (@TheAcademy) March 3, 2025