रणबीर कपूर की 'रामायण' से जुड़े ऑस्कर विजेता हंस जिमर, एआर रहमान संग तैयार करेंगे संगीत
रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' ऐलान होने के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लिहाजा इसके सितारों या रिलीज की तैयारियों से जुड़ी खबर सामने आती रहती हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से सितारों की तस्वीरें वायरल हुई थीं तो अब ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार हंस जिमर और एआर रहमान फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। इसके जरिए हंस बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रहे हैं।
अंतिम चरण में चल रही संगीतकार हंस से बातचीत
पिंकविला के अनुसार, निर्माता नमित मल्होत्रा और निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म से हंस बॉलीवुड में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नमित और नितेश हमेशा से ही अपने इस भारतीय महाकाव्य को वैश्विक स्तर तक ले जाना चाहते थे और अब वे इसमें कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हंस भी भगवान राम की कहानी से रोमांचित हैं और अब रामायण को संगीत देने के लिए तैयार हैं। उनके साथ बातचीत लगभग तय है।
रहमान के साथ जताई थी हंस ने काम की इच्छा
सूत्र ने आगे कहा कि 'रामायण' के संगीत को रहमान ने कंपोज किया है और अब हंस के साथ उनकी जोड़ी कमाल कर देगी। दिलचस्प बात यह है कि हंस इससे पहले रहमान के साथ काम करने की इच्छा जता चुके हैं। सूत्र ने यह भी कहा कि निर्माता फिल्म की अंतरराष्ट्रीय रिलीज के लिए हॉलीवुड के एक वैश्विक स्टूडियो के साथ भी बातचीत कर रहे हैं। अभी बातचीत शुरुआती चरण में है, जिस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है।
कौन हैं हंस जिमर?
हंस मशहूर जर्मन फिल्म स्कोर संगीतकार और संगीत निर्माता हैं, जिन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है। वह 'द लायन किंग', 'ग्लेडिएटर', 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन', 'द डार्क नाइट ट्राइलॉजी', 'इंसेप्शन', 'मैन ऑफ स्टील', 'इंटरस्टेलर', 'डनकर्क' और 'नो टाइम टू डाई' जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2 ऑस्कर पुरस्कार और 4 ग्रैमी जीते हैं, वहीं उन्हें 3 बार एमी पुरस्कार और 1 टोनी पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया जा चुका है।
3 भागों में बनेगी 'रामायण'
'रामायण' को भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है, जिसे 3 भागों में बनाया जाएगा। इसके पहले भाग की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी। फिल्म में भगवान राम के किरदार में रणबीर दिखेंगे तो उनकी जोड़ी साई पल्लवी के साथ बनी है, जो माता सीता की भूमिका निभाएंगी। यश, रावण का किरदार निभाएंगे। इसके अलावा लारा दत्ता, बॉबी देओल और रकुल प्रीत सिंह से भी संपर्क किया गया है।