Page Loader
आज रात से शुरू हो रहे KBC के रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें आवेदन

आज रात से शुरू हो रहे KBC के रजिस्ट्रेशन, जानें कैसे करें आवेदन

May 01, 2019
11:56 am

क्या है खबर?

रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' दशकों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। अब तक इसके दस सीज़न प्रसारित हो चुके हैं। यह ऑइकोनिक शो एक बार फिर आने के लिए तैयार है। जहां इसके आखिरी यानी दसवें सीजन की टैगलाइन थी 'कब तक रोकोगे', वहीं ग्यारहवें सीजन की टैगलाइन है 'अगर कोशिश रखोगे जारी तो केबीसी हॉट सीट पर बैठने की इस बार होगी आपकी बारी।' इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार से शुरू हो रहे हैं।

समय

बुधवार रात नौ बजे से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

केबीसी के ग्यारहवें सीजन में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन बुधवार रात नौ बजे से सोनी टीवी पर शुरू होने जा रहे है। शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हर साल की तरह कुछ सवालों की श्रृखंला पूछेंगे। जानकारी दे दें कि आप लोग इसके लिए सोनीलिव (SonyLIV) वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। इसके अलावा आप फोन से आईवीआर (IVR) कॉल कर या SMS के जरिए भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

कोशिश

'पहले ही हार मान जाएंगे तो जीतेंगे कैसे!'

'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन के लिए प्रोमो जारी कर दिए गए हैं। अमिताभ बच्चन हर बार की तरह लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। प्रोमो में बिग बी कहते नजर आ रहे हैं, 'पहले ही हार मान जाएंगे तो जीतेंगे कैसे!' खैर बिग बी की बात तो सही है 'कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।'

ट्विटर पोस्ट

बिग बी कर रहे प्रोत्साहित

तैयारियां

ब्लॉग के जरिए की थी जानकारी साझा

कुछ समय पहले बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा था, 'केबीसी के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हम सिस्टम, नए इनपुट सीखने, रिहर्सल के साथ-साथ नए साल के लिए तैयार हो रहे हैं।' उन्होंने लिखा था, 'यह 2019 है और इसकी शुरुआत 2000 में हुई थी। यह 19 सालों की यात्रा है जिसमें वह दो साल इसका हिस्सा नहीं रहे थे। लेकिन यह 17 साल जीवन भर के लिए है, लाइफटाइम जिसकी लाइफलाइन आपके द्वारा दी गई है।'

गेम शो

साल 2000 में आया था पहला सीजन

गेम शो, 'कौन बनेगा करोड़पति' ब्रिटिश टीवी शो 'Who Wants to Be a Millionaire' की तर्ज पर बना है। 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला सीजन साल 2000 में आया था। शो के पहले होस्ट अमिताभ बच्चन ही थे। अमिताभ अपनी बीमारी के चलते सीजन तीन को होस्ट नहीं कर पाए थे। सीजन तीन को अमिताभ की जगह शाहरुख खान ने होस्ट किया था। अमिताभ लंबे समय से इस शो से जुड़े हुए हैं।