
'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के भारत में एडवांस में बिके 10 लाख टिकट
क्या है खबर?
जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' के सीक्वल 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' का प्रशंसक काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 16 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग के तौर पर भारत में फिल्म के 10 लाख से अधिक टिकट बिक गए हैं।
ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिल सकती है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहले दिन 35-40 करोड़ रुपये कमा सकती है फिल्म
फिल्म एक्जीबिटर अक्षय राठी ने इंडियन एक्सपेस को दिए इंटरव्यू में बताया कि भारतीय सिनेमाघरों में 'अवतार 2' की शुरुआत ऐतिहासिक हो सकती है।
उन्होंने अनुमान लगाते हुए कहा कि रिलीज के पहले दिन फिल्म सभी भाषाओं में लगभग 35-40 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी।
ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर की मानें तो ओपनिंड डे को फिल्म का कलेक्शन 40 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और कन्नड़ समेत कई भाषाओं में यह फिल्म रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
देखिए फिल्म का ट्रेलर
On December 16, experience the motion picture event of a generation.
— Avatar (@officialavatar) November 22, 2022
Watch the brand-new trailer and experience #AvatarTheWayOfWater in 3D. Get tickets now: https://t.co/9NiFEIpZTE pic.twitter.com/UitjdL3kXr