Page Loader
प्रभास के जन्मदिन पर 'राजा साब' से उनकी नई झलक जारी, मोशन पोस्टर भी आया सामने 
'द राजा साहब' से प्रभास की नई झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actorprabhas)

प्रभास के जन्मदिन पर 'राजा साब' से उनकी नई झलक जारी, मोशन पोस्टर भी आया सामने 

Oct 23, 2024
02:27 pm

क्या है खबर?

दक्षिण भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता प्रभास आज यानी 23 अक्टूबर को अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है। दरअसल, प्रभास के जन्मदिन पर फिल्म 'राजा साब' से उनकी नई झलक सामने आ चुकी है, जिसमें उनका धांसू अवतार दिख रहा है। इसके साथ फिल्म का मोशन पोस्टर भी सामने आ गया है। इस फिल्म में प्रभास का अनदेखा अवतार देखने को मिलने वाला है।

राजा साब

इन भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म 

'द राजा साहब' एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कमाल के विजुअल देखने को मिलेंगे। यह फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की 40-45 फीसदी शूटिंग पूरी हो गई है। जाने-माने निर्देशक मारुथि फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता थमन एस इस फिल्म का संगीत देने वाले हैं। 'राजा साब' को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर