Father's Day: आज देखें ये बॉलीवुड फिल्में, पिता के खास रिश्ते को करती हैं बयां
मां के लिए कहानियों, कविताओं में बहुत कुछ लिखा गया है। मां के रिश्ते को बाकी के मुकाबले सर्वोपरि बताया गया है। वहीं, पिता का किरदार हमेशा जिम्मेदारियों के बोझ दबा हुआ होता है। ऐसे में आज फादर्स डे के मौके पर हम आपको बता रहे हैं कई ऐसी फिल्में जो पिता-बेटे और पिता-बेटी के रिश्तों पर बन चुकी हैं। आइए जानते है इन्हीं में से कुछ फिल्मों के बारे में जो अपने पापा के साथ आपको देखनी चाहिए।
अकेले हम अकेले तुम
फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' में पिता और पुत्र के रिश्ते को बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है। आमिर खान इस फिल्म में अपने बेटे के लिए अपनी पत्नी को तलाक दे देते हैं। इसमें किस तरह से एक पिता अपने बेटे की देखभाल करता है और अपना काम दोनों संभालता है, देखने लायक है। फिल्म के गाने भी काफी मशहूर हैं। फिल्म को मंसूर खान ने निर्देशित किया था। आमिर के अपोजिट फिल्म में मनीषा कोइराला थीं।
उड़ान
'उड़ान' बाकी की बॉलीवुड फिल्मों से अलग थी। फिल्म रोहन और उसके पिता पर फिल्माई गई थी। जहां एक ओर माना जाता है कि बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ सहज होते हैं वहीं, इस फिल्म में सिक्के के दूसरे पहलू को दिखाया गया था। रोहन को अपनी जिंदगी अपने क्रोधी पिता के साथ जीनी होती है। लेकिन एक दिन वह इस बंधन से मुक्त होकर नई 'उड़ान' भरने के लिए निकल पड़ता है। पिता के किरदार में रोनित रॉय थे।
फिल्म 'पा'
अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और विद्या बालन की फिल्म 'पा' ने सिनेमा जगत के कई रिकार्ड्स तोड़े थे। इसमें प्रोजेरिया से पीड़ित बेटे का किरदार अमिताभ ने और उनके पिता का किरदार अभिषेक ने निभाया था। आर बाल्की की इस फिल्म में पिता-बेटे की कहानी को बहुत खूबसूरती से दर्शाया गया था जो एक-दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त होते हैं। यह एक 13 साल के बीमार बच्चे की कहानी थी जिसमे साहस और आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है।
पीकू
साल 2015 में आई शुजीत सरकार की फिल्म 'पीकू' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। इसमें पिता और बेटी के प्यार को दिखाया गया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन एक ऐसे बूढ़े बाप बने थे जो नौकरी से रिटायर्ड और बीमारियों से परेशान होते हैं। बेटी के किरदार में दीपिका पादुकोण थीं जो अपने पिता की बीमारी के साथ उनके बिगड़ते हुए मानसिक हालातों को अपने करियर के साथ-साथ संभालती हैं।
दंगल
फिल्म 'दंगल' ने साल 2016 में कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड स्थापित किए थे। इसकी कहानी पूर्व नेशनल लेवल पहलवान महावीर फोगट पर आधारित थी। इसमें एक पिता समाज से लड़कर बेटियों के लिए जीता है और उनको पहलवान बनाता है। महावीर फोगट के किरदार में आमिर खान थे। वहीं, बबिता-गीता फोगट के किरदार में फिल्म में सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख थीं। पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते को फिल्म में बेहतरीन तरीके से दर्शाया गया था।