नितेश तिवारी की 'रामायण' का इंतजार कर रहे ओम राउत, कहा- मैं काफी उत्साहित हूं
क्या है खबर?
निर्देशक नितेश तिवारी की 'रामायण' लगातार चर्चा में है। खबर है कि इसमें राम के लिए रणबीर कपूर तो माता सीता के लिए आलिया भट्ट का होना तय है।
अब इस बीच ओम राउत का कहना है कि वह नितेश की 'रामायण' को लेकर काफी उत्साहित हैं।
गौरतलब है कि राउत की 'आदिपुरुष' बीते शुक्रवार रिलीज हुई है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है, जिसके चलते 'आदिपुरुष' ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
बयान
राउत ने कही ये बात
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में राउत ने कहा, "मुझे इस बात का डर नहीं है कि नितेश भी रामायण पर आधारित विषय पर एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, बल्कि मैं काफी उत्साहित हूं। वो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं इस फिल्म को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हूं।"
फिल्म 'रामायण' को लेकर पिछले कुछ महीनों से 'KGF' सुपरस्टार यश से बात चल रही है। फिल्म में रावण के लिए उनका नाम लगभग तय है।