ओम राउत की अगली फिल्म में हो सकते हैं रणवीर सिंह, बड़े स्तर पर होगा निर्माण
रणवीर सिंह ने अपने अभिनय और फिल्मों के चुनाव से बॉलीवुड में अपनी अलग जगह बनाई है। फिल्मों के साथ ही वह अपने अतरंगी अंदाज की वजह से चर्चा में रहते हैं। पिछली दो फिल्में '83' और 'जयेशभाई जोरदार' की असफलता के कारण रणवीर की काफी अलोचना भी हुई। हालांकि, इन बातों को पीछे छोड़कर वह अपनी आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं। अब खबर है कि निर्देशक ओम राउत अपनी अगली भव्य फिल्म में रणवीर के साथ काम करेंगे।
दिलचस्प होगा ओम के साथ रणवीर का साथ
पिंकविला की खबर के अनुसार ओम राउत एक बड़े स्तर की फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म को लेकर अंतिम चरण की बातचीत हो रही है। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है। रिपोर्ट की मानें तो ओम इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह से बातचीत कर रहे हैं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो रणवीर और ओम का कोलैबोरशन दिलचस्प होगा और भंसाली की फिल्मों के बाद ओम राउत के साथ रणवीर का नया अंदाज देखने को मिलेगा।
इन फिल्मों से चर्चा में रहे ओम राउत
बीते दिनों खबर आई थी कि ओम 'शक्तिमान' फिल्म का निर्देशन करेंगे जिसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हो सकते हैं। ओम राउत ने 2020 की अजय देवगन स्टारर 'तान्हा जी: द अनसंग हीरो' का निर्देशन किया था। वहीं, इन दिनों उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' चर्चा में है। इस फिल्म में 'बाहुबली' प्रभास नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे। उनके साथ कृति सैनन 'सीता' के किरदार में नजर आएंगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में फिल्म ओम द्वारा निर्देशित फिल्म 'तान्हा जी' को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इसी फिल्म के लिए अजय देवगन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता भी चुना गया। उनके साथ यह पुरस्कार संयुक्त रूप से तमिल स्टार सूर्या को मिला।
चर्चा में है रणवीर का फोटोशूट
हाल ही में रणवीर का न्यूड फोटोशूट चर्चा में रहा। इसके लिए लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया इस फोटोशूट पर प्रतिक्रिया देते हुए पत्नी दीपिका पादुकोण ने कहा कि वह शुरू से ही इस फोटोशूट का हिस्सा थीं। रणवीर के करीबी दोस्त अर्जुन कपूर ने कहा कि रणवीर को जो अच्छा लगता है वह करते हैं। वहीं आलिया भट्ट ने कहा कि वह अपने दोस्त के बारे में कुछ बुरा नहीं सुनना चाहतीं, उन्हें सिर्फ प्यार मिलना चाहिए।
इन फिल्मों में नजर आएंगे रणवीर
रणवीर की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वे 'सर्कस' में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी। संजय लीला भंसाली की 'बैजू बावरा' भी रणवीर के खाते से जुड़ी हुई है। फिल्म में आलिया भट्ट के साथ रणवीर लीड रोल में हैं। रणवीर और आलिया करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी एक साथ नजर आएंगे। इसमें दोनों एक-दूसरे के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे।