
बॉक्स ऑफिस: अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की कमाई में आया उछाल
क्या है खबर?
यौन शिक्षा का पाठ पढ़ाती 'ओह माय गॉड 2' को 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इस फिल्म की कहानी और सभी कलाकारों की अदाकारी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि फिल्म को रविवार की छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला है।
सैकनिल्क के अनुसार, 'ओह माय गॉड 2' ने रिलीज के 10वें दिन 12.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 114.31 करोड़ रुपये हो गया है।
ओह माय गॉड 2
150 करोड़ रुपये की लागत में बनी है फिल्म
बेशक 'ओह माय गॉड 2' को सनी देओल की 'गदर 2' से भिड़ंत का नुकसान हुआ हो, लेकिन बावजूद इसके टिकट खिड़की पर फिल्म ने 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
'ओह माय गॉड 2' का निर्देशन अमित राय ने किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
फिल्म को लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
इसमें अक्षय कुमार, यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिकाओं में हैं।
पहली फिल्म
'ओह माय गॉड' का सीक्वल है 'ओह माय गॉड 2'
'ओह माय गॉड 2' 2012 में आई 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 193 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'ओह माय गॉड' को महज 60 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
आगामी फिल्मों की बात करें तो अक्षय को जल्द 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' में देखा जाएगा।
'हेरा फेरी 3' और 'जॉली LLB 3' भी उनके खाते से जुड़ी है।