
नुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी' के सीक्वल का हो गया ऐलान, पहला पोस्टर आया सामने
क्या है खबर?
अभिनेत्री नुसरत भरूचा की फिल्म 'छोरी' 26 नवंबर, 2021 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला, वहीं समीक्षकों ने भी फिल्म की कहानी को काफी सराहा।
प्रशंसक पिछले काफी समय से 'छोरी' के सीक्वल की मांग कर रहे थे। आखिरकार लगभग 4 साल बाद 'छोरी' के सीक्वल का ऐलान हो गया है।
इसके साथ फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है।
ऐलान
विशाल फुरिया कर रहे निर्देशन
नुसरत ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'छोरी 2' का पोस्टर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कुछ भयावहताएं दबी रहने से इनकार करती हैं... कुछ लौट रहा है।'
फिल्म में नुसरत एक बार फिर साक्षी के किरदार में दिखाई देंगी। उनके साथ अभिनेत्री सोहा अली खान भी नजर आएंगी।
'छोरी 2' के निर्देशन की कमान विशाल फुरिया ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
यह फिल्म जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Some horrors refuse to stay buried… Kuch laut raha hai…@Nushrratt @sakpataudi @FuriaVishal @PrimeVideoIN @TSeries #TamariskLane @PsychScares #BhushanKumar @vikramix #KrishanKumar @NotJackDavis @shivchanana #NeerajKalyan @saurabhgoyall #GashmeerMahajani #KuldeepSareen… pic.twitter.com/fCVhprMltQ
— Abundantia Entertainment (@Abundantia_Ent) March 24, 2025