
'छोरी 2' का पहला पोस्टर आया सामने, जानिए कब और कहां देख सकेंगे फिल्म
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेत्री नुसरत भरूचा अपनी आगामी फिल्म 'छोरी 2' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
यह फिल्म 'छोरी' का सीक्वल है, जो 26 नवंबर, 2021 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब 4 साल बाद फिल्म का सीक्वल आ रहा है।
बीते दिन निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी दिया था, वहीं अब 'छोरी 2' का पहला पोस्टर सामने आ गया है।
आइए बताते हैं आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।
रिलीज तारीख
विशाल फुरिया हैं फिल्म के निर्देशक
'छोरी 2' के निर्देशन की कमान विशाल फुरिया ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जब आपने सोचा कि बुरा सपना खत्म हो गया है... एक नया खौफ इंतजार कर रहा है।'
फिल्म में नुसरत एक बार फिर साक्षी के किरदार में नजर आएंगी। अभिनेत्री सोहा अली खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Just when you thought the nightmare was over…a new horror awaits…👀#Chhorii2OnPrime, April 11 pic.twitter.com/wCBJ9aBaWr
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 26, 2025