
नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' अपनी OTT रिलीज को तैयार, जानिए कब और कहां देख पाएंगे
क्या है खबर?
अभिनेत्री नुसरत भरूचा को आखिरी बार फिल्म 'अकेली' में देखा गया था।
यह फिल्म बीते साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब 'अकेली' अपनी OTT रिलीज को तैयार है। इस फिल्म का प्रीमियर आगामी 3 मई से OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगा।
ऐसे में जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
अकेली
प्रणय मेश्राम ने किया है 'अकेली' का निर्देशन
'क्वीन' और 'कमांडो 3' जैसे फिल्मों में बतौर सहायक निर्देशक काम करने वाले प्रणय मेश्राम ने 'अकेली' के साथ निर्देशन में शुरुआत की है।
निशांत दहिया, साही हलेवी, राजेश जैस और आमिर बाउट्रॉस भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। 'अकेली' की लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।
अब नुसरत फिल्म 'छोरी 2' में नजर आएंगी। यह साल 2021 में आई फिल्म 'छोरी' की दूसरी किस्त है। फिल्म की रिलीज तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Streaming Alert!
— BINGED (@Binged_) May 1, 2024
Hindi Film #Akelli premieres on @JioCinema on 3rd May! pic.twitter.com/kb0AltK7ao