अगली खबर
हनी सिंह संग डेटिंग की खबरों पर नुसरत भरूचा बोलीं- यह पहली बार हुआ
लेखन
दीक्षा शर्मा
May 04, 2023
12:19 pm
क्या है खबर?
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह रैपर-गायक हनी सिंह के साथ हाथों में हाथ डाली नजर आई थीं।
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, जिसके बाद से प्रशंसक हनी और नुसरत के डेटिंग के बारे में अटकलें लगाने लगे थे।
अब रैपर संग डेटिंग अफवाहों पर नुसरत ने चुप्पी तोड़ी है।
बयान
नुसरत ने कही ये बात
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में नुसरत ने कहा, "आप जानते हैं कि ये मेरे जीवन की पहली डेटिंग अफवाह है। मैं जहां भी गई हूं, कोई अफवाह नहीं उड़ी है क्योंकि मैं कभी किसी के साथ नहीं रही। यह पहली बार हुआ है। अब मैं कम से कम बता सकती हूं कि मेरे लिए भी डेटिंग की अफवाह उड़ी थी।"
गौरतलब है कि नुसरत 2021 में हनी के म्यूजिक वीडियो 'सइयां जी' में नजर आई थीं।