आयरा खान संग शादी के लिए 8 किलोमीटर दौड़कर क्यों पहुंचे नूपुर शिखरे? खुद किया खुलासा
क्या है खबर?
अभिनेता आमिर खान और निर्माता-निर्देशक रीना दत्ता की बेटी आइरा खान शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।
उन्होंने 3 जनवरी को अपने प्रेमी और सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे से निकाह किया।
यह शादी बहुत अनोखी थी क्योंकि नुपुर घोड़ी पर बारात लाने की बजाय बनियान और शॉर्ट्स पहनकर 8 किमी की जॉगिंग कर नाचते-झूमते बारात लेकर पहुंचे थे।
अब नुपुर ने खुद खुलासा किया कि वह 8 किलोमीटर दौड़कर आइरा के साथ शादी करने क्यों पहुंचे थे।
बयान
इस रास्ते से मेरा खास जुड़ाव है- नुपुर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर के दामाद नुपुर ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिर वे वेडिंग वेन्यू तक 8 किलोमीटर की दौड़ लगाकर क्यों पहुंचे।
उन्होंने कहा, "मैं अपने घर से आयरा के घर तक दौड़ते हुए आया करता था। इस रास्ते से मेरा बहुत खास जुड़ाव है। भावुक वजह है।"
वीडियो में उस दिन की खूबसूरत झलक भी दिखाई गई है, जब आइरा-नुपुर ने पति-पत्नी बनने का फैसला किया था।