Page Loader
न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह को नोटिस जारी, 22 अगस्त को दर्ज कराना होगा बयान
न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह को नोटिस जारी (तस्वीर- इंस्टा/@ranveersingh)

न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर सिंह को नोटिस जारी, 22 अगस्त को दर्ज कराना होगा बयान

Aug 13, 2022
02:13 pm

क्या है खबर?

न्यूड फोटोशूट मामले को लेकर अभिनेता रणवीर सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस फोटोशूट के चलते उन्हें देशभर में विरोध झेलना पड़ा। उनके कई खिलाफ कई संगठनों ने भी प्रदर्शन किया। अब इस मामले में मुंबई पुलिस ने अभिनेता को नोटिस भेजा है। खबरों की मानें तो उन्हें पुलिस के सामने हाजिर होकर 22 अगस्त को अपना बयान दर्ज कराना होगा। पुलिस उनसे पूछताछ कर सकती है।

रिपोर्ट

नोटिस थमाने के लिए रणवीर के घर गई थी पुलिस

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई पुलिस ने 22 अगस्त को रणवीर को हाजिर होने का नोटिस भेजा है। कहा जा रहा है कि पुलिस नोटिस थमाने के लिए अभिनेता के घर पर गई, लेकिन वह घर पर नहीं थे। पुलिस ने रणवीर पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है। इसे अभिनेता के खिलाफ पुलिस का सख्त एक्शन माना जा रहा है। बता दें कि इस मामले में उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगे थे।

बयान

रणवीर ने आश्वासन दिया कि वह जांच में सहयोग करेंगे- पुलिस

एक पुलिस अधिकारी ने इस मामले में फ्री प्रेस जर्नल को अहम जानकारी दी है। उन्होंने बताया, "हमने आगे की पूछताछ के लिए रणवीर से संपर्क किया, लेकिन यह पता चला कि वह 16 अगस्त तक शहर से बाहर रहेंगे। उन्होंने हमें आश्वासन दिया है कि वह शहर में आते ही जांच में हमारा सहयोग करेंगे। उनके लौटने पर उन्हें नोटिस भेजा जाएगा और संभवत: 22 अगस्त तक उनका बयान दर्ज किया जाएगा।"

FIR

इन धाराओं में अभिनेता के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR

न्यूड फोटोशूट से महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के आरोप में एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में रणवीर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता का कहना था कि रणवीर ने अपनी तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अभिनेता पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292, 293, 509 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसी मामले में उन्हें नोटिस दिया गया है।

श्रद्धांजलि

फोटोशूट के माध्यम से रणवीर ने बर्ट रेनॉल्ड्स को दी थी श्रद्धांजलि

रणवीर ने पेपर मैगजीन के लिए अपना न्यूड फोटोशूट कराया था। अपने फोटोशूट के माध्यम से उन्होंने महान अभिनेता बर्ट रेनॉल्ड्स को श्रद्धांजलि अर्पित की थी, जिन्हें सेक्स सिंबल और अमेरिकी पॉप कल्चर का प्रतीक माना जाता था। रेनॉल्ड्स ने भी कॉस्मोपॉलिटन पत्रिका के लिए 1972 में न्यूड फोटोशूट कराई थी। फोटोशूट की एक तस्वीर में रणवीर ने रेनॉल्ड्स की एक प्रसिद्ध तस्वीर को फिर से रीक्रिएट करने की कोशिश की थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

रणवीर ही नहीं, बल्कि कई कलाकार न्यूड फोटोशूट करवा चुके हैं। इससे पहले मिलिंद सोमन के न्यूड फोटोशूट ने भी खूब हंगामा बरपाया था। सपना भवनानी और शर्लिन चोपड़ा की न्यूड तस्वीरें भी चर्चा में रही थीं।