LOADING...
'आंख मिचौली': दिव्यांग लोगों का मजाक उड़ाने का आरोप, निर्माता और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी
मृणाल ठाकुर की 'आंख मिचौली' को लेकर नोटिस जारी

'आंख मिचौली': दिव्यांग लोगों का मजाक उड़ाने का आरोप, निर्माता और सेंसर बोर्ड को नोटिस जारी

लेखन मेघा
Nov 13, 2023
06:01 pm

क्या है खबर?

मृणाल ठाकुर की कॉमेडी और ड्रामे से भरपूर फिल्म 'आंख मिचौली' ने 3 नवंबर को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया था। फिल्म में मृणाल की जोड़ी अभिमन्यु दसानी के साथ बनी थी, लेकिन दोनों अपना जादू चलाने में नाकाम रहे थे। अब रिलीज के इतने दिन बाद फिल्म मुसीबत में घिरती नजर आ रही है। दरअसल, फिल्म पर दिव्यांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। साथ ही निर्माताओं और सेंसर बोर्ड के खिलाफ नोटिस जारी हुआ है।

आपत्ति

फिल्म के कंटेंट पर जताई आपत्ति 

दरअसल, विकलांग व्यक्तियों के लिए मुख्य आयुक्त (CCPD) ने 'आंख मिचौली' में दिखाए गए कंटेंट पर आपत्ति जताई है। CCPD ने नोटिस भेजकर फिल्म में विभिन्न प्रकार की विकलांगताओं का मजाक उड़ाने पर सेंसर बोर्ड के CEO और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव से भी जवाब मांगा है। मामले का संज्ञान लेते हुए उप मुख्य आयुक्त (विकलांगता) पीपी अंबष्ट ने भी फिल्म के निर्माण से जुड़ी कंपनियों के निदेशकों को नोटिस जारी कर दिया है।

विस्तार

क्या कहा गया नोटिस में?

CCPD की ओर से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि मैरी गो राउंड स्टूडियोज और कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित और CBFC से प्रमाणित यह फिल्म विकलांग व्यक्तियों के 2016 के अधिकार अधिनियम के तहत उनकी विकलांगता का मजाक उड़ाती है। इसमें बोलने, सुनने, देखने और बौद्धिक विकलांगता शामिल है। उन्होंने कानून का हवाला दिया है जो कहता है कि किसी भी विकलांग व्यक्ति के साथ भेदभाव नहीं किया जा सकता है।

Advertisement

सजा

सजा के साथ भरना पड़ सकता है जुर्माना 

नोटिस के अनुसार, इस अधिनियम के सेक्शन 92 के आधार पर कोई भी किसी सार्वजनिक स्थान पर विकलांग व्यक्ति का जानबूझकर अपमान करता है तो उसे दंडित किया जाएगा। ये सजा 6 महीने से 5 साल तक बढ़ सकती है। इसके साथ ही जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। CCPD ने मामले की जांच कराने और नोटिस प्राप्त होने के 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। ऐसा न करना RPWD अधिनियम कानून के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा।

Advertisement

कहानी

ऐसी है 'आंख मिचौली' की कहानी 

'आंख मिचौली' में अतरंगी परिवार दिखाया गया है, जिसमें पारो (मृणाल) रात में देख नहीं सकती तो उसके पिता नवजोत सिंह (परेश रावल) को भूलने की बीमारी है। बड़ा भाई युवराज (शरमन जोशी) सुन नहीं सकता और छोटा भाई हरभजन (अभिषेक बनर्जी) हकलाता है। उसकी शादी की बात जिस NRI रोहित (अभिमन्यु) से चल रही है, जिसे दिन में दिखाई नहीं देता। ऐसे में पारो और रोहित के परिवार झूठ बोलकर उनकी शादी कराने की कोशिश में लगे रहते हैं।

Advertisement