सुषमा स्वराज का वह बड़ा फैसला, जिसने बॉलीवुड को साहूकारों-अंडरवर्ल्ड से दिलवाया था छुटकारा
क्या है खबर?
पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार को निधन हो गया।
मंगलवार रात लगभग 9 बजे उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
सुषमा 67 साल की थीं।
उनके निधन पर न केवल भारतीय जनता पार्टी, बल्कि सभी राजनीतिक दलों को धक्का लगा है।
राजनीति के साथ-साथ सुषमा का बॉलीवुड में भी बड़ा योगदान रहा है।
आइए जानें।
'उद्योग'
फिल्म 'उद्योग' का बदला था स्टेटस
सुषमा एक प्रखर वक्ता थीं। उनके नाम सबसे कम उम्र (25 साल) में कैबिनेट मंत्री बनने का रिकॉर्ड दर्ज है।
वह दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री के साथ-साथ भारत की पहली पूर्णकालिक विदेश मंंत्री रहीं थीं।
सुषमा, अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में सूचना और प्रसारण मंत्री रही थीं।
उन्होंने साल 1998 में फिल्म निर्माण को 'उद्योग का दर्जा' दिलवाया था। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म उद्योग का चेहरा हमेशा के लिए बदल दिया।
रिपोर्ट
पांच प्रतिशत फिल्मों में लगता था अंडरवर्ल्ड का पैसा
साल 1998 की इंडिया रिपोर्ट टुडे की अनुसार, उस समय की लगभग 25 प्रतिशत फिल्मों को पारंपरिक साहूकारों द्वारा फाइनेंस किया जाता था।
इसके लिए वह 36 से 40 प्रतिशत के ब्याज दर पर पैसा देते थे। यह एक बड़ी ब्याज दर थी।
वहीं, 70 प्रतिशत फिल्मों को बिजनेसमैन (बिल्डर्स, ज्वैलर्स और ट्रेडर्स) द्वारा फाइनेंस किया जाता था जबकि लगभग पांच प्रतिशत फिल्मों में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगता था।
जानकारी
फिल्ममेकर्स को दिलाई थी राहत
वाजपेयी सरकार में सूचना प्रसारण मंत्री रहते हुए सुषमा ने बॉलीवुड को इंडस्ट्री का दर्जा दिलाया। इसके साथ ही फिल्ममेकर्स बैंक लोन लेने के पात्र हो गए। ऐसे में निर्माताओं को साहूकारों, बिजनेसमैन और अंडरवर्ल्ड से पैसे लेने से मुक्ति मिल गई।
ट्वीट
शबाना ने की सुषमा के उस कदम की तारीफ
अभिनेत्री शबाना आजमी ने सुषमा के निधन पर एक ट्वीट कर उनके इस कदम की सराहना की है।
शबाना ने लिखा, 'सुषमा के निधन पर दुखी हूं। राजनीति में भले ही हमारे बीच मतभेद रहा हो, लेकिन हमारा रिश्ता अच्छा था।'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं उनके नवरतनों में से एक थी जिन्हें उन्होंने बतौर सूचना एवं प्रसारण मंत्री बुलाया था और फिल्मों को इंडस्ट्री का दर्जा दिया था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
ट्विटर पोस्ट
शबाना आजमी का ट्वीट
Deeply saddened that Sushma Swaraj has passed away.Inspite of political differences we had an extremely cordial relationship. I was 1 of her Navratans as she called us during her I and B ministership and she gave industry status to film. Articulate sharp and accessible. RIP
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) August 6, 2019
श्रद्धांजलि
बॉलीवुड ने सुषमा को दी श्रद्धांजलि
सुषमा के निधन पर बॉलीवुड ने गहरा दुख जताया है।
बॉलीवुड कलाकारों ने सुषमा के निधन पर ट्वीट करते हुए शोक जताया है और उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
इनमें अशोक पंडित, रवीना टंडन, रणदीप हुड्डा, सनी देओल, अदनान सामी और सोफी चौधरी जैसे अन्य कलाकार शामिल हैं।
वहीं, अमिताभ बच्चन ने सुषमा को श्रद्धांजलि देते हुए एक छोटी सी भावुक कविता लिखी है।
उन्होंने लिखा, 'मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता...मिलनसार, दुखहर्ता...सुष्माजी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।'
ट्विटर पोस्ट
बिग बी का ट्वीट
T 3251 -
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 7, 2019
'मृदुभाषी, सम्मोहक वक्ता,
मिलनसार, दुखहर्ता।
सुषमाजी जैसों का रिक्त स्थान कभी नहीं भरता।।' ~ Ef V pic.twitter.com/upWSXevwaH