'रांझणा': धनुष नहीं, शाहिद कपूर थे आनंद एल राय की पहली पसंद
क्या है खबर?
2013 को रिलीज हुई 'रांझणा' भारतीय सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है।
इसका निर्देशक आनंद एल राय ने किया था। 'रांझणा' में धनुष और सोनम कपूर अहम भूमिकाओं में थे।
फिल्म ने 21 जून को रिलीज के 10 साल पूरे कर लिए हैं।
इस बीच आनंद ने खुलासा किया कि 'रांझणा' में कुंदन का किरदार निभाने के लिए धनुष नहीं, बल्कि शाहिद कपूर उनकी पहली पसंद थे, लेकिन किसी कारण उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया था।
बयान
मैं शाहिद के साथ काम करना चाहता हूं- आनंद
DNA के मुताबिक, आनंद ने शाहिद को फिल्म में लेने की इच्छा व्यक्त करते हुए कहा, "मैं एक ऐसा अभिनेता की तलाश में था, जिसमें लड़कों जैसा आकर्षण हो और शाहिद इसे अच्छी तरह से निभा सकते थे, लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था। हालांकि, मैं उनके साथ काम करने की कोशिश में हूं।"
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद ने 'रांझणा' के अलावा 'रॉकस्टार', 'रंग दे बसंती' और 'बैंग बैंग' जैसी बॉलीवुड फिल्मों से अपने हाथ पीछे खींच लिए थे।