LOADING...
'रंग दे बसंती' के लिए आमिर खान नहीं, बल्कि ये अभिनेता था निर्माताओं की पहली पसंद 
'रंग दे बसंती' के लिए ये अभिनेता था निर्माताओं की पहली पसंद

'रंग दे बसंती' के लिए आमिर खान नहीं, बल्कि ये अभिनेता था निर्माताओं की पहली पसंद 

Jun 25, 2025
06:00 pm

क्या है खबर?

आमिर खान की फिल्म 'रंग दे बसंती' बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 26 जनवरी, 2006 को रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। उन्होंने ही फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर किया था। फिल्म में आमिर के काम को काफी सराहा गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए आमिर निर्माताओं की पहली पसंद नहीं थे?

बयान

मनोज बाजपेयी थे निर्माताओं की पहली पसंद

'रंग दे बसंती' के लिए निर्माताओं की पहली पसंद आमिर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी थे। हालांकि, उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते इस फिल्म का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। फिल्म के लेखकों में से एक कमलेश पांडे ने खुद इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 'रंग दे बसंती' के लिए आमिर से पहले निर्माताओं ने मनोज से संपर्क किया था और उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आ गई थी, लेकिन वह अपनी अन्य परियोजनाओं में व्यस्त थे।

रंग दे बसंती

'रंग दे बसंती' के बारे में जानिए

आमिर के अलावा फिल्म 'रंग दे बसंती' में सिद्धार्थ, अतुल कुलकर्णी, शरमन जोशी, कुणाल कपूर, सोहा अली खान, वहीदा रहमान जैसे कलाकार भी नजर आए थे। ऐलिस पैटन, किरण खेर और ओम पुरी ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। सैकनिल्क के मुताबिक, 'रंग दे बसंती' ने बॉक्स ऑफिस पर 96.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि इस फिल्म का बजट 28 करोड़ रुपये था। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।