Page Loader
नोरा फतेही के हाथ लगी पहली कन्नड़ फिल्म, संजय दत्त संग आएंगी नजर
कन्नड़ सिनेमा में अपनी अदाकारी का दम दिखाएंगी नोरा फतेही (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@norafatehi)

नोरा फतेही के हाथ लगी पहली कन्नड़ फिल्म, संजय दत्त संग आएंगी नजर

Jan 24, 2024
03:57 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री नोरा फतेही इन दिनों अपनी आगामी स्पोर्ट्स-एक्शन फिल्म 'क्रैक' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनकी जोड़ी विद्युत जामवाल के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। हिंदी, तमिल और तेगुलु फिल्मों में अभिनय करने के बाद अब नोरा कन्नड़ सिनेमा में अपनी अदाकारी का दम दिखाएंगी। उन्होंने अपनी पहली कन्नड़ साइन की है, जिसका नाम 'केडी - द डेविल' है। केवीएन प्रोडक्शन ने अपनी आगामी दो परियोजनाओं के लिए नोरा को साइन किया है।

रिपोर्ट

निर्देशक प्रेम ने यूं जताई खुशी

नोरा अपनी पहली कन्नड़ फिल्म में संजय दत्त के साथ नजर आएंगी। फिल्म में संजय और नोरा साथ में डांस करते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म का निर्देशन कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक प्रेम करने वाले हैं। इसमें शिल्पा शेट्टी और विजय सेतुपति भी हैं। प्रेम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मुझे नोरा की मेहनत और काबिलियत पर पूरा भरोसा है। वह सारे काम शिद्दत से करती हैं। उनकी वजह से ये फिल्म सुपर हिट होगी।"

बयान

नोरा ने कही ये बात 

नोरा एक साथ दो बड़ी कन्नड़ फिल्में साइन करके काफी खुश हैं। मीडिया के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं बता नहीं सकती हूं कि मैं कितनी खुश हूं। मैं पहली बार एक नहीं दो-दो कन्नड़ फिल्में कर रही हूं। इन फिल्मों की बदौलत मुझे कर्नाटक की परंपरा और फिल्मों के दर्शकों से जुड़ने का मौका मिलेगा।" उन्होंने आगे कहा, "मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित महसूस कर रही हूं। मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।"