नोरा फतेही 'क्रैक' में अपने किरदार को मिल रही प्रतिक्रिया से खुश, बोलीं- काम ही सबकुछ
बॉलीवुड में दिलबर गर्ल के नाम से मशहूर नोरा फतेही इन दिनों गानों को छोड़ अभिनय की दुनिया में धमाल मचाने के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री कई फिल्मों में अपना अभिनय कौशल दिखाती नजर आएंगी। हाल ही में उन्हें विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म 'क्रैक' में अभिनय करते देखा गया। नोरा के प्रशंसकों को 'क्रैक' में उनका एक्शन भरा अंदाज पसंद आ रहा है। इस बीच अभिनेत्री ने फिल्म में अपने प्रदर्शन पर खुलकर बात की है।
नोरा की क्षमता पर 'क्रैक' के कारण गया ध्यान
हाल ही में रिलीज हुई आदित्य दत्त निर्देशित फिल्म 'क्रैक' में नोरा मुख्य भूमिका में हैं। इंटरनेट पर लोगों से मिल रही सराहनाओं के बीच नोरा ने खुलासा किया कि उनके प्रशंसक अब उन्हें प्रमुख भूमिकाओं में देखने के लिए उत्सुक हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने बताया कि 'क्रैक' ने उनकी क्षमता की ओर इंडस्ट्री के लोगों का ध्यान आकर्षित करने में काफी मदद की है। अब लोगों ने उनकी क्षमता के बारे में बातचीत शुरू कर दी है।
काम के लिए जीती हैं नोरा
'क्रैक' में अपनी भूमिका के लिए मिल रहे प्यार और सकारात्मक प्रतिक्रियाओं को स्वीकार करते हुए नोरा ने कहा कि वह अपने काम के लिए जीती हैं। वह बोलीं, "मैं जो कुछ भी करती हूं, उसमें अपना सबकुछ लगा देती हूं। मैं इसे अपने दिल से प्रशंसकों और अपनी छाप छोड़ने के लिए करती हूं।" नोरा के अनुसार, दर्शक किसी कलाकार की यात्रा को बहुत बारीकी से समझते हैं और उसमें प्रत्येक सेकंड निवेश करते हैं।
अगली रिलीज का इंतजार नहीं कर पा रहीं नोरा
फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए मिल रही तारीफों से नोरा धन्य महसूस कर रही हैं। नोरा ने कहा, "मैं अपने जैसे लोगों को प्रोत्साहित करना जारी रखूंगी और भविष्य में अपने प्रोजेक्ट के लिए हर कदम पर कड़ी मेहनत करूंगी। मैं उस व्यक्ति की हमेशा आभारी हूं, जो मेरा समर्थन करता है।" इसके साथ ही नोरा ने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म की रिलीज का इंतजार नहीं कर सकती हैं।
'क्रैक' में पहली बार नजर आई विद्युत-नोरा की जोड़ी
'क्रैक' की बात करें तो नोरा फिल्म में आलिया का किरदार निभा रही हैं, जो मैदान (एक्सट्रीम स्पोर्ट्स की दुनिया) की इंफ्ल्यूएनसर होती है। बता दें, फिल्म में पहली बार विद्युत और नोरा की जोड़ी नजर आ रही है। इन दोनों के अलावा 'क्रैक' में अर्जुन रामपाल, एमी जैक्सन, जेमी लीवर अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म को दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। 23 फरवरी को रिलीज हुई 'क्रैक' ने 8.7 करोड़ रुपये कमाए हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी नोरा
नोरा की कई फिल्में कतार में हैं। अभिनेत्री कुणाल खेमू की फिल्म 'मंडगांव एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके पास साजिद खान की फिल्म '100%' है, जिसमें वह जॉन अब्राहम-रितेश देशमुख के साथ नजर आएंगी। वह वरुण तेज की 'मटका' में भी दिखेंगी।