जन्मदिन विशेष: नोरा फतेही बेच चुकी हैं लॉटरी के टिकट, जानें उनसे जुड़ीं अनसुनी बातें
'दिलबर गर्ल' नाम से मशहूर हुईं नोरा फतेही आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। कभी अपने ग्लैमरस लुक को लेकर तो कभी अपने डांस को लेकर। नोरा अब किसी परिचय की मेाहताज नहीं रहीं। वह कई फिल्मों और गानों में अपनी मौजूदगी का अहसास करा चुकी हैं। हालांकि, नोरा ने अपने करियर में यह मुकाम हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया है। 6 फरवरी को नोरा अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। जानिए उनसे जुड़ीं कुछ अनसुनी बातें।
16 की उम्र से कर रहीं काम
मूल रूप से कनाडा की रहने वाली नोरा गरीबी देख चुकी हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते उन्हें कम उम्र में ही काम शुरू करना पड़ा। एक चैट शो में नोरा ने बताया था कि वह 16 साल की थीं और हाई स्कूल में थीं, तभी से वह काम कर रही हैं। नोरा स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ काम भी करती थीं। उस वक्त उन्होंने कनाडा में दो साल तक वेट्रेस के रूप में भी काम किया।
आठ लड़कियों के साथ छोटे से PG में रहीं
नोरा अपने संघर्ष के दिनों में एक ऐसे PG में रहती थीं, जहां उन्हें आठ लड़कियों के साथ कमरा साझा करना पड़ता था। मॉल और स्कूल नजदीक थे तो क्लास के बाद वहां जाती थी। परिवार को कई आर्थिक दिक्कतों से गुजरना पड़ा, इसलिए उन्हें कमाकर लाना पड़ता था। उस दौरान नोरा ने कई काम किए। यहां तक कि वह लॉटरी के टिकट भी बेचा करती थी। उन्होंने घर का खर्च चलाने के लिए कमीशन एजेंट का काम भी पकड़ा।
5,000 रुपये लेकर भारत आई थीं नोरा
नोरा जब कनाडा से भारत आई थीं, तब उनके पास महज 5,000 रूपये थे। भले ही वह बॉलीवुड में अब सक्रिय हुई हों, लेकिन नोरा इससे पहले कई साउथ फिल्मों का हिस्सा रहीं। उनकी पहली तेलुगु फिल्म 'टेंपर' थी, जो 2015 में रिलीज हुई थी। नोरा इस फिल्म के आइटम नंबर 'इट्टागे रेचिपोडम' पर थिरकती दिखी थीं, वहीं शायद आप इस बात से भी वाकिफ न हों कि नोरा की पहली हिंदी फिल्म 'रोर: टाइगर ऑफ द सुंदरबन्स' थी।
'दिलबर' का अरेबिक वर्जन
नोरा पहली अफ्रीकन अरब फीमेल आर्टिस्ट हैं, जिनके गाने 'दिलबर' को यूट्यूब पर 100 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह गाना इतना हिट हुआ कि इसका अरेबिक वर्जन भी लाया गया और उसमें भी नोरा कहर ढाती नजर आईं। टी-सीरीज की तरफ से रिलीज किया गया यह गाना अरबी भाषा में था। 'दिलबर' का यह ऑफिशियल अरबी वर्जन मोरक्को के मशहूर म्यूजिक ग्रुप फनेयर के साथ मिलकर तैयार किया गया था। यह उनका पहला अंतराष्ट्रीय प्रोजेक्ट था।
यूट्यूब से सीखा बेली डांस
नोरा का बेली डांस छोटे पर्दे से लेकर अवॉर्ड समारोहों तक में खूब चर्चा में रहा है और उन्होंने डांस की इस विधा को लेकर दर्शकों और डांस की दुनिया की दिग्गज हस्तियों से खूब वाहवाही भी बटोरी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने इस डांस की कभी कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग नहीं ली। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि नोरा ने बेली डांस यूट्यूब से सीखा है। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था।