'मल्टीवर्स मनमधन': निविन पॉली ने की भारत की पहली मल्टीवर्स सुपरहीरो फिल्म की घोषणा
क्या है खबर?
मलयालम फिल्म स्टार निविन पॉली देश की पहली मल्टीवर्स सुपरहीरो फिल्म 'मल्टीवर्स मनमधन' में अभिनय करने के लिए तैयार हैं।
आदित्यन चंद्रशेखर द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है, जिसका फर्स्ट लुक देखकर हर कोई उत्साहित हो गया है।
इस पोस्टर में रंग-बिरंगे और अतरंगे दृश्य को दिखाया गया है और इसके बीच में एक तार पर एक सुपरहीरो को दिखाया गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फिल्म का पोस्टर
India's first Multiverse Superhero movie, MULTIVERSE MANMADHAN, helmed by Adithyan Chandrasekhar and co- written by Anandu and Nithi Raj, with creative collaboration from Aneesh❤️@paulypictures@aaditales#multiversemanmadhan#multiversesuperhero#manmadhanrising pic.twitter.com/EJ5xa9indx
— Nivin Pauly (@NivinOfficial) February 16, 2025
फिल्म
एक कॉमेडी-एक्शन सुपरहीरो वाली है फिल्म
मल्टीवर्स मनमधन को एक कॉमेडी-एक्शन मनोरंजक फिल्म है।
पॉली ने न केवल इस फिल्म में अभिनय किया है, बल्कि इसे अपने बैनर पॉली जूनियर पिक्चर्स के तहत निर्मित भी किया है।
इस फिल्म की कहानी आनंदू एस राज और निथिराज द्वारा सह-लिखी गई है, जबकि अनीश राजशेखरन इस परियोजना में रचनात्मक सहयोगी हैं।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मल्टीवर्स मनमधन अन्य बॉलीवुड की एक्शन फिल्म से कितनी अलग होती है।
रिलीज
फिल्म 'मल्टीवर्स मनमधन' 5 भाषाओं में होगी रिलीज
पैन इंडिया फिल्म 'मल्टीवर्स मनमधन' 5 भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी शामिल हैं।
यह फिल्म अभी भी अपने प्री-प्रोडक्शन चरण में है।
पॉली को मलयाली फ्रॉम इंडिया, मूथॉन और कनकम कामिनी कलहम जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है और वह आगामी जिओहॉटस्टार सीरीज फार्मा पर भी काम कर रही हैं।