'एनिमल' आधी छोड़ सिनेमाघर से निकल आए 'महाभारत' के 'कृष्ण' नितीश भारद्वाज, बोले- हिम्मत नहीं हुई
'महाभारत' में श्रीकृष्ण बन सबका दिल जीत चुके अभिनेता नितीश भारद्वाज भले ही अब पर्दे पर सक्रिय न हों, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों के साथ वह जुड़े रहते हैं, वहीं फिल्मों पर अपनी राय देने से भी नितीश पीछे नहीं हटते। हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी और बताया कि वह रणबीर के प्रशंसक हैं, बावजूद इसके वह किसी तरह इंटरवल तक ये फिल्म देख पाए।
नितीश बोले- मुझे चिंता होगी, अगर ऐसी फिल्में सफल होंगी
ईटाइम्स से नितीश बोले, "एक्शन वीर रस भी हो सकता है, लेकिन फिल्म 'एनिमल' का एक्सप्रेशन वीभत्स रस है। केवल एक्शन ही नहीं, डायलॉग और व्यवहार भी। मुझे चिंता होगी अगर ऐसी फिल्में और बनेंगी और सफल होंगी। यह परेशानी वाली बात है।" उन्होंने कहा, "मैं रणबीर के अभिनय का प्रशंसक होने के बावजूद इंटरवल से आगे नहीं बैठ सका। मैं इसे OTT प्रोडक्शंस से जोड़ूंगा। वेब सीरीज में अपशब्दों के प्रयोग ने इस विकृति को वैध बना दिया है।"
अब दर्शकों को ऐसे ही कंटेंट देख जा आ रहा- नितीश
नितीश ने आगे कहा, "अब दर्शक इस तरह के कंटेंट का लुत्फ उठा रहे हैं, क्योंकि इसके प्रभाव को लेकर वे असंवेदनशील हैं। यह समाज पर भी जल्द ही अपना प्रभाव दिखाएगा।" बता दें कि नितीश उन कलाकारों में शुमार हैं, जो खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। बात करें 'एनिमल' की तो यह कई लोगों को पसंद नहीं आई। कई सितारों ने इसकी आलोचना की और अब इस फेहरिस्त में नितिश भी शामिल हो गए हैं।
उठाई OTT पर सेंसरशिप की मांग
नितीश बोले, "मैं फिल्ममेकर के रूप में ऐतिहासिक फिल्में बनाना चाहता हूं, क्योंकि मुझे भारत के इतिहास से बहुत प्यार है। OTT पर फिलहाल जैसा कंटेंट दिखाया जा रहा है, उस पर सेंसरशिप की जरूरत है। पता नहीं क्यों अभी तक OTT के लिए सेंसरशिप को लागू क्यों नहीं किया है?" उन्होंने कहा, "अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स को एक फिल्म हटानी पड़ी। सही दिशा-निर्देश अगर तय कर दिए जाएं तो OTT प्लेटफॉर्म को भी नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।"
पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी 'एनिमल'
'एनिमल' के हीरो रणबीर हैं, वहीं इसमें रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी भी हैं। इसमें बॉबी देओल ने अबरार नाम के एक खूंखार खलनायक की भूमिका निभाई है। विरोध के बावजूद यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 550.43 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। यह रणबीर के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1 दिसंबर, 2023 में रिलीज हुई थी।
न्यूजबाइट्स प्लस
नितीश की बात करें तो जब वह 'महाभारत' में श्रीकृष्ण बने थे तो उनकी उम्र 23 साल थी। अपनी इस भूमिका से उन्होंने देशभर के दर्शकों का दिल जीता था। उन्होंने कई फिल्में भी कीं। वह आखिरी बार 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' में दिखे थे।