अमिताभ बच्चन के बड़े प्रशंसक निकले नितिन गडकरी, बोले- कई बार देख चुका उनकी फिल्म 'जंजीर'
अमिताभ बच्चन को यूं ही बॉलीवुड का महानायक नहीं कहा जाता है। अभिनेता के दीवाने हर क्षेत्र में मिलेंगे। चाहे फिर वो डॉक्टर हों या राजनेता, अमिताभ का खुमार सभी के सिर चढ़कर बोलता है। इस सूची में अब एक और नाम शामिल हो गया है और वो है केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का। गडकरी ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अमिताभ के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने उनकी 'जंजीर' और 'आनंद' जैसी फिल्म कई बार देखी हैं।
गडकरी ने नहीं देखी आलिया, कियारा और तापसी की कोई भी फिल्म
गडकरी ने न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में अमिताभ के साथ हुई एक बातचीत का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने अभिनेता की फिल्मों 'जंजीर' और 'आनंद' के बारे में बातें की थीं। इसके साथ ही गडकरी ने खुलासा किया कि उन्होंने आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी और तापसी पन्नू की आज तक कोई भी फिल्म नहीं देखी है। उन्होंने बोला, "इन तीनों की मैंने कोई फिल्म मैंने नहीं देखी है। मैंने आखिरी फिल्म रणवीर सिंह की 'बाजीराव मस्तानी' देखी थी।"
3 बार देखी अमिताभ की 'जंजीर'- नितिन गडकरी
इसके बाद गडकरी ने अमिताभ के लिए अपनी पसंद का खुलासा किया। वह बोले, "देखो एक बात बताता हूं, हर पीढ़ी के हीरो-हीरोइन अलग-अलग होते हैं। हमारी पीढ़ी में अमिताभ, यही हमारे पसंदीदा हीरो थे। मैं अमिताभ से बहुत प्रभावित था और उनकी तरह ही सबकुछ करता था। मैंने एक बार उनसे यह कहा था कि मैंने 'जंजीर' 3 और 'आनंद' 3-4 बार देखी है। मैंने उनकी एक्शन फिल्मों का आनंद लिया।" गडकरी को उनकी सभी फिल्में देखना पसंद था।
'जंजीर' ने अमिताभ को बनाया था सुपरस्टार
प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी 'जंजीर' 1973 में रिलीज हुई थी। इसमें अमिताभ, जया बच्चन, प्राण जैसे कलाकार थे। यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसमें दर्शकों को अमिताभ का अभिनय बहुत पसंद आया था। 'जंजीर' से पहले अमिताभ कई फ्लॉप दे चुके थे। 1971 में रिलीज हुई 'आनंद' का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था। इसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में और अमिताभ ने सहायक कलाकार के रूप में काम किया था। फिल्म ने कई पुरस्कार जीते थे।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ
अमिताभ के पास कई फिल्में हैं। वह जल्द ही फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे। नाग अश्विन निर्देशित फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण, कमल हासन और प्रभास नजर आएंगे। इसके साथ ही अभिनेता के पास 'सेक्शन 84' भी है, जिसका निर्देशन रिभु दासगुप्ता करेंगे। वह फिल्म 'बटरफ्लाय' और 'द उमेश क्रॉनिकल्स' में भी दिखाई देंगे। खबरों की मानें तो, अमिताभ रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में भी एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।