नीति टेलर को देखकर प्रशंसक ने छोड़ दिया था खुदकुशी का विचार, अभिनेत्री ने सुनाया किस्सा
लोकप्रिय अभिनेत्री नीति टेलर अपने टीवी शो ही नहीं, बल्कि अपनी असल जिंदगी के लिए भी काफी पसंद की जाती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी लोकप्रियता है और लोग उनसे जुड़े रहना पसंद करते हैं। अब नीति ने एक किस्सा साझा किया है कि कैसे उन्हें एक प्रशंसक मिली थी, जिसने बताया कि नीति के व्लॉग ने उसे कोरोना के बुरे दौर से निकलने के लिए प्रेरित किया था।
नीति के व्लॉग से मिली जीने की उम्मीद
ई टाइम्स से खास बातचीत में नीति टेलर ने एक किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा, "कुछ महीनों पहले मैं एक फिल्म देखने गई थी। वहीं एक लड़की मेरे पास दौड़ती हुई आई और बोली, नंदिनी रुको। उसने बताया कि कोरोना के दौरान उसके पिता की मौत हो गई थी और उसके घर में कई परेशानियां थीं। वह खुदकुशी करना चाहती थी, लेकिन फिर वो मेरे व्लॉग देखने लगी और उसे जीने की नई उम्मीद मिली।"
सोशल मीडिया पर मैं वास्तविकता दिखाती हूं- नीति
नीति ने कहा कि उस दिन उन्हें एहसास हुआ कि कलाकार किस तरह से लोगों की जिंदगी को प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा, "वह लड़की मेरा शो पसंद करती थी, मुझसे जुड़ा महसूस करती थी और मुझे सोशल मीडिया पर देखती थी। इसलिए मैं सोशल मीडिया पर वास्तविकता ही दिखाती हूं। अगर मैं दुखी हूं तो मैं वो शेयर करूंगी।" उन्होंने कहा कि सभी को एक अच्छा इंसान बनना चाहिए क्योंकि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है।
जन्म के बाद ही किया मौत का सामना
नीति ने यह भी साझा किया कि जन्म के कुछ समय बाद ही उन्होंने मौत का सामना किया था। कुछ समय के लिए उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई थी और नीला भी पड़ गया था, लेकिन वह फिर जिंदा हो गईं। बचपन में उनके दिल में छेद था। इस कारण वह अन्य बच्चों की तरह कई गतिविधियां नहीं कर पाती थीं। उनकी बहन झूला झूलती थी, जबकि वह घर में बैठी रहती थीं।
बचपन की मुश्किलों ने बनाया मजबूत
बीमारी के कारण उनका बचपन काफी प्रभावित हुआ। वह अन्य बच्चों की तरह खेलकूद नहीं कर सकती थीं। वह पार्क जाती थीं, लेकिन दौड़ नहीं सकती थीं, डांस नहीं कर सकती थीं। हालांकि, उन्हें इन बातों की शिकायत नहीं है। उन्हें लगता है कि इन सबने उन्हें मजबूत बनाया है। नीति ने कहा कि जब वह ICU से बाहर आई थीं तो वह धीमे धीमे डांस कर रही थीं और खुशी खुशी अपनी मां को यह दिखाया था।
इन शो के लिए जानी जाती हैं नीति
नीति इन दिनों 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के लिए जानी जाती हैं। उन्हें MTV इंडिया की 'कैसी ये यारियां' से लोकप्रियता मिली थी। वह 'ये है आशिकी', 'प्यार तूने क्या किया' और 'इश्कबाज' जैसे शो से सुर्खियां बटोर चुकी हैं।