Page Loader
अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में नीता अंबानी ने पहना 500 करोड़ रुपये का नेकलेस, देखिए वीडियो
नीता अंबानी ने पहना 500 करोड़ रुपये का नेकलेस

अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में नीता अंबानी ने पहना 500 करोड़ रुपये का नेकलेस, देखिए वीडियो

Mar 04, 2024
02:23 pm

क्या है खबर?

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंधन वाले हैं। 1 मार्च से 3 मार्च तक इनके प्री-वेडिंग कार्यक्रम गुजरात के जामनगर में हुए, जिनका समापन बीती रात शानदार तरीके से हुआ। इन तीनों दिन प्री-वेडिंग में नीता का लुक देखने लायक था। खबर है कि नीता ने हस्ताक्षर समारोह में जो हार पहना था, उसकी कीमत 400 से 500 करोड़ रुपये है।

ट्विटर पोस्ट

वीडियो में देखिए नीता के नेकलेस की झलक

नीता

नीता ने किया शानदार डांस 

नेकलेस के साथ नीता ने मैचिंग डायमंड इयररिंग्स और अंगूठी पहनी थी। उनकी चूड़ियों का सेट भी हीरे और पन्ने से सजाया गया था। बता दें, अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग कार्यक्रम में नीता ने 'या देवी सर्वभूतेषु' पर कथक किया था। वह हमेशा की तरह शानदार अंदाज में थिरकती नजर आईं। अनंत ने 19 जनवरी, 2023 को राधिका से सगाई की थी। सगाई का आयोजन मुंबई स्थित घर एंटीलिया में किया गया था। इस कार्यक्रम में सितारे पहुंचे थे।