
'बिग बॉस 16' में निम्रत कौर अहलूवालिया के कथित बॉयफ्रेंड की हो सकती है एंट्री
क्या है खबर?
'बिग बॉस 16' के शो को रोचक बनाने के लिए मेकर्स काफी प्रयोग कर रहे हैं। अब ऐसी चर्चा है कि शो में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है।
खबरों की मानें तो निम्रत कौर अहलूवालिया के कथित बॉयफ्रेंड माहिर पांधी को शो में वाइल्ड कार्ड के जरिए लाया जा सकता है।
वह शो में निम्रत को समर्थन देने के लिए पहुंच सकते हैं।
निम्रत और माहिर की बात करें, तो दोनों एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं।
ट्विटर पोस्ट
द खबरी ने ट्विटर पर दी जानकारी
इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर की गई है।
द खबरी ने अपने ट्विटर पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'निम्रत के सह-कलाकार माहिर को वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए अप्रोच किया गया है।'
सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर चर्चा भी कर रहे हैं। कुछ लोगों ने माहिर की एंट्री की खबर पर खुशी जताई, तो वहीं कइयों का मानना है कि मेकर्स ने ड्रामा क्रिएट करने के लिए ऐसी योजना बनाई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए द खबरी का पोस्ट
Breaking: #BiggBoss16: #NimritAhluwalia co-actor #MahirPandhi approached for wild card pic.twitter.com/6nYPIBaFou
— The Khabri (@Thekhabrri) November 18, 2022
परिचय
कौन हैं माहिर पांधी?
माहिर की बात करें तो वह एक टेलीविजन अभिनेता और मॉडल हैं। टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' में उन्होंने निम्रत के साथ काम किया है।
2018 में माहिर ने 'टॉप मॉडल इंडिया' का खिताब अपने नाम किया था।
MX प्लेयर की वेब सीरीज 'पवन एंड पूजा' में उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों का ध्यान खींचा था। एकता कपूर की वेब सीरीज 'बेबाकी' में भी उनके रोल के लिए उन्हें सराहना मिली थी।
करियर
निम्रत कौर अहलूवालिया का करियर
निम्रत टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और वह दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने 2018 में फेमिना मिस इंडिया मणिपुर का खिताब जीता।
निम्रत ने म्यूजिक वीडियो में काम करने के साथ मनोरंजन जगत में अपनी शुरुआत की थी। वह एक वकील, थिएटर कलाकार और सोशल वर्कर भी रही हैं।
'नाटी पिंकी की लव स्टोरी' में भी दर्शकों को उनका अलग अंदाज दिखा। 'खतरा खतरा खतरा' नामक रियलिटी शो का भी वह हिस्सा रही हैं।
एलिमिनेशन
'बिग बॉस 16' से तीन प्रतिभागी हो चुके हैं बेघर
'बिग बॉस 16' का प्रसारण 1 अक्टूबर से शुरू हुआ था। अब तक तीन प्रतिभागियों का एलिमिनेशन हुआ है। इनमें श्रीजिता डे, मान्या सिंह और गोरी नागोरी का नाम शामिल है।
अब चर्चाओं का बाजार गर्म है कि शो से गौतम सिंह विज की विदाई हो सकती है। हालांकि, इसको लेकर मेकर्स ने कोई पुष्टि नहीं की है।
शो में साजिद खान, टीना दत्ता, एमसी स्टैन, शालीन भनोट, अब्दु रोजिक और शिव ठाकरे जैसे प्रतिभागी बेहतर गेम खेल रहे हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था। सलमान 'बिग बॉस 4' से शो को होस्ट कर रहे हैं। शो के पहले सीजन के होस्ट अरशद वारसी थे। दूसरा सीजन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। तीसरे सीजन के होस्ट अमिताभ बच्चन थे।