Page Loader
इस घर की दीवार पर बना इरफान के चेहरे का आर्ट, निमरत कौर ने किया शेयर

इस घर की दीवार पर बना इरफान के चेहरे का आर्ट, निमरत कौर ने किया शेयर

May 14, 2020
07:23 pm

क्या है खबर?

अभिनेता इरफान खान का निधन हर किसी के लिए हैरान करने वाली खबर थी। उनके फैंस यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं कि इरफान अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। इसी बीच लोग लगातार उन्हें अपने-अपने अंदाज में श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसे घर की तस्वीर वायरल हो रही है जिसकी दीवार पर इरफान खान की पेंटिंग बनी हुई दिखाई दे रही हैं। अब इस तस्वीर को अभिनेत्री निमरत कौर ने शेयर किया है।

भावुक

इरफान की तस्वीर देख भावुक हुई निमरत

दरअसल, एक पुराने घर की बाहरी दीवार पर इरफान का म्यूरस आर्ट बना हुआ है। निमरत ने इस घर की एक वाइड एंगल की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इसके साथ कैप्शन में उन्होंने बताया कि उन्हें इरफान के चेहरे वाला म्यूरल कवर रावनर गांव में एक दीवार पर देखने को मिला। इसी के साथ उन्होंने कहा कि संयोग की बात यह कि यह घर फिल्म 'लंचबॉक्स' के किरदार साजन फर्नाडीस के घर पास स्थित है।

जानकारी

इरफान के निधन की खबर मिलते ही बनाया गया आर्ट

इस दीवार पर नवाजुद्दीन की 'मांझी' के किरदार का म्यूरल आर्ट बना था। जबकि इरफान के निधन की खबर मिलने के बाद से ही यहां उनका आर्ट तैयार किया जाने लगा। इस दौरान आर्ट तैयार होते हुए कई वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए थे।

कनेक्शन

लंचबॉक्स के साथ है इस गांव का कनेक्शन

गौरतलब है कि निमरत और इरफान 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'लंचबॉक्स' में साथ काम करते हुए नजर आए थे। इस फिल्म में इरफान ने साजन फर्नांडीज नाम के शख्स का किरदार निभाया था। रनवार गांव, वरोडा रोल बांद्रा वेस्ट में स्थित है। इस फिल्म में इरफान और निमरत के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया गया था।

अलविदा

हमेशा के लिए अलविदा कह गए इरफान खान

इरफान खान पिछले दो साल से न्यूरोएंडोक्राइम ट्यूमर नाम की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। करीब एक साल विदेश में रहकर अपना इलाज करवाने के बाद इरफान कुछ वक्क पहले ही भारत अपने परिवार के पास लौटे थे। हालांकि, 28 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें मुंबई में स्थित कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उन्होंने 29 अप्रैल को हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

वर्क फ्रंट

इन फिल्मों में एक बार फिर दिखेंगे इरफान

इरफान को पिछली बार फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था। इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदान, करीना कपूर खान, और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आए थे। हालांकि, यह इरफान की आखिरी फिल्म नहीं थी। इसके बाद उन्हें हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'मंत्रा: सन्स ऑफ स्कॉर्पियन्स' और बॉलीवुड फिल्म 'अपनों से बेवफाई' में दिखाई देने वाले हैं। उनकी इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज के हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।