दिनेश विजान की 'हैप्पी टीचर्स डे' में दिखेंगी राधिका मदान और निमरत कौर
5 सितंबर को देशभर टीचर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर बच्चों से लेकर फिल्मी हस्तियां भी अपने शिक्षकों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस मौके पर मैडॉक फिल्म्स ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है जिसका नाम 'हैप्पी टीचर्स डे है। दिनेश विजान की इस प्रोडक्शन कंपनी ने एक वीडियो के जरिए फिल्म का ऐलान किया। इस फिल्म में अभिनेत्री निमरत कौर और राधिका मदान साथ नजर आएंगी।
शुरू हुई फिल्म की शूटिंग
मैडॉक फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि सोमवार से फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। वीडियो से पता चलता है कि फिल्म शिक्षक के पेशे से जुड़ी है। वीडियो शुरू होते ही स्क्रीन पर आपसे एक सवाल पूछा जाता है, 'क्या टीचर की अपनी जिंदगी नहीं होती? इसके बाद बच्चों के शोरगुल की आवाज के साथ शिक्षकों के प्रति अभद्र बातों की चैट दिखाई जाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
राधिका और निमरत स्टारर इस फिल्म का निर्देशन मिखिल मुसाले कर रहे हैं। मिखिल ने परिंदा जोशी के साथ मिलकर फिल्म की स्किप्ट और स्क्रीनप्ले लिखा है। फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल शिक्षक दिवस के मौके पर आएगी।
कतार में हैं दिनेश विजान की कई फिल्में
फिल्ममेकर दिनेश निठारी किलिंग पर आधारित फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'सेक्टर 36' है। फिल्म में विक्रांत मैसी और दीपक डोबरियाल नजर आएंगे। लक्ष्मण उतेकर और दिनेश की मैडॉक फिल्म्स ने भी एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसमें विक्की कौशल और सारा अली खान दिखेंगे। दिनेश की वरुण धवन स्टारर 'भेड़िया' जल्द दर्शकों के बीच आएगी। दिनेश एक रॉमकॉम बना रहे हैं जिसमें कृति सैनन और शाहिद कपूर लीड रोल में नजर आएंगे।
ये है बॉलीवुड के लोकप्रिय शिक्षक के किरदार
इससे पहले भी बॉलीवुड के कई सितारे शिक्षक के किरदार में नजर आ चुके हैं। फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में मिस ब्रिगैन्जा का का यादगार किरदार अर्चना पूरन सिंह ने निभाया था। 'तारे जमीन पर' में आमिर खान के किरदार राम शंकर निकुंभ को काफी पसंद किया गया। फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन ने एक ऐसी बच्ची के शिक्षक का किरदार निभाया था जो सुन-बोल नहीं सकती। फिल्म 'हिचकी' में रानी मुखर्जी टीचर के किरदार में नजर आई थीं।