
सोनाक्षी सिन्हा की सबसे बड़ी फ्लॉप, बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ भी नहीं कमा सकी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों फिल्म 'निकिता रॉय' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 'निकिता रॉय' से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह मुंह के बल गिरी। यह फिल्म 4 दिन में केवल 96 लाख रुपये जुटा पाई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी है। आइए इस कड़ी में हम आपको सोनाक्षी की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म के बारे में बताते हैं।
फ्लॉप फिल्म
सोनाक्षी के करियर की महाफ्लॉफ फिल्म रही 'डबल एक्सएल'
सोनाक्षी की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म का नाम 'डबल एक्सएल' है, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन सत्रम रमानी ने किया था। 'डबल एक्सएल' उनके करियर की महाफ्लॉप फिल्म रही। उनकी यह फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 'डबल एक्सएल' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर केवल 60 लाख रुपये कमाए थे, जबकि इस फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपये था।
डबल एक्सएल
नेटफ्लिक्स पर देखें फिल्म
'डबल एक्सएल' में सोनाक्षी के साथ अभिनेत्री हुमा कुरैशी नजर आई थीं। जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र जैसे सितारों ने भी इस कॉमेडी फिल्म में अभिनय किया था। 'डबल एक्सएल' की कहानी 2 ऐसी महिलाओं (राजश्री और सायरा) की है, जो अपने वजन को लेकर समाज की तय की गई सुंदरता की परिभाषा को चुनौती देती हैं। यह फिल्म उनके सपनों, संघर्षों और आत्म-स्वीकृति की यात्रा को दिखाती है। इस फिल्म को आप OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।