निखिल आडवाणी का खुलासा, बीच शूटिंग में 'कल हो ना हो' छोड़ना चाहते थे शाहरुख खान
निखिल आडवाणी इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक हैं, जिन्होंने 2003 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल हो ना हो' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। फिल्म की रिलीज को जल्द ही 20 साल पूरे होने जा रहे हैं, ऐसे में निर्देशक ने खुलासा किया है कि शाहरुख खान 4 दिन की शूटिंग के बाद ही फिल्म छोड़ना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने करण जौहर के साथ फिल्म के बाद हुए मनमुटाव को लेकर भी बात की।
इस वजह से फिल्म से बाहर होना चाहते थे शाहरुख
राजश्री अनप्लग्ड के साथ बातचीत के दौरान निखिल ने बताया कि शाहरुख को 4 दिनों की शूटिंग के बाद ही पीठ की समस्या का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह फिल्म से बाहर होना चाहते थे। उन्होंने निर्माताओं से कहा था कि उन्हें फिल्म से बाहर निकालो क्योंकि वे शूटिंग नहीं कर पा रहे थे। हालांकि, टीम ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और फिल्म की शूटिंग को 6 महीने के लिए आगे बढ़ाने का फैसला किया।
रिलीज के बाद करण और निखिल को हो गईं गलतफहमियां
इस दौरान निखिल ने बताया कि फिल्म की रिलीज के बाद से ही उन्होंने और करण ने बात नहीं की। उन्होंने कहा, "कल हो ना हो की ब्लॉकबस्टर रिलीज के बाद करण और मेरे बीच कुछ गलतफहमियां हो गईं और हमने एक-दूसरे से बात नहीं की। हमने वह सब सुना, जो दूसरे हमें बता रहे थे और ऐसे हम एक-दूसरे से दूर हो गए।" मालूम हो कि फिल्म का स्क्रीनप्ले करण ने लिखा था और यश जौहर इसके निर्माता थे।
काफी दबाव महसूस कर रहे थे निर्देशक
निखिल ने बताया कि फिल्म 'कल हो ना हो' का निर्देशन करते समय वह काफी दबाव महसूस कर रहे थे क्योंकि धर्मा प्रोडक्शंस की 'कुछ कुछ होता है' या 'कभी खुशी कभी गम' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं। ऐसे में उन्हें लग रह था कि अगर धर्मा की यह अगली फिल्म फ्लॉप हो गई तो सारा दोष उनके ऊपर आएगा कि उन्होंने 100 प्रतिशत सफल फिल्में देने का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऐसे में वह काफी दबाव में थे।
कोई नहीं करना चाहता था निखिल के साथ काम
'कल हो ना हो' के बाद निखिल ने 'चांदनी चौक टू चाइना', 'सलाम-ए-इश्क' सहित कई फिल्में बनाईं, लेकिन सभी असफल रहीं। 2011 में अक्षय कुमार के साथ आई फिल्म 'पटियाला हाउस' के खराब प्रदर्शन ने उन पर ज्यादा प्रभाव डाला। उन्होंने बताया कि इसके बाद कोई उनके साथ काम नहीं करना चाहता था। लोग कहते थे कि करण ने ही 'कल हो ना हो' बनाई थी। हालांकि, वह कहते हैं कि उन्होंने शाहरुख, करण और यश को हमेशा श्रेय दिया।
न्यूजबाइट्स प्लस
इस फिल्म ने 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किए थे तो इसे 8 फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिले। 13 अंतररष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार, 6 प्रोड्यूसर्स गिल्ड फिल्म पुरस्कार, 3 स्क्रीन पुरस्कार और 2 जी सिने पुरस्कार भी फिल्म की झोली में आए थे।
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में निखिल
निखिल की हाल ही में रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' आई थी, जिसकी कहानी और सितारों के अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया गया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी। अब निखिल जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और तमन्ना भाटिया के साथ फिल्म 'वेदा' लाएंगे, जो 2024 में सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाएगी। इसके अलावा वह किताब 'फ्रीडम एट मिडनाइट' पर भी एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं।