#NewsBytesExplainer: 2023 में अब तक कैसा रहा है बॉलीवुड का रिपोर्ट कार्ड?
साल 2022 बॉलीवुड के लिए नर्म-गर्म साबित हुआ था। पिछले साल कुछ हिट फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस कोरोना वायरस महामारी से उबरता हुआ नजर आया था। ऐसे में नए साल से लोगों को अच्छी उम्मीदें थीं, लेकिन अब तक रिलीज हुईं ज्यादातर फिल्में दर्शक बटोरने में नाकामयाब हुईं। खराब कंटेंट और साउथ के बेकार रीमेक ने बॉक्स ऑफिस को साल के शुरू में ही पस्त कर दिया है। जानिए इन चार महीनों में कैसा रहा बॉलीवुड का हाल।
फ्लॉप हुई साल की पहली फिल्म 'कुत्ते'
इस साल की शुरुआत हुई थी फिल्म 'कुत्ते' से। यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई। 30 करोड़ में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 4.5 करोड़ रुपये कमा पाई थी। इसका निर्देशन विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने किया था। फिल्म की स्टारकास्ट में अर्जुन कपूर, तब्बू और कुमुद मिश्रा जैसे सितारे शामिल थे। थ्रिलर फिल्म होने के बावजूद फिल्म का कंटेंट लोगों को बांध नहीं सका।
'पठान' ने तोड़े कई रिकॉर्ड
इसके बाद रिलीज हुई वह फिल्म, जिसका दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। गणतंत्र दिवस के मौके पर 'पठान' के साथ शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर वापसी की। शाहरुख की वापसी का क्रेज इस कदर था कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। फिल्म ने भारत में 500 करोड़ और दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। हालांकि, 'पठान' के बाद इक्का-दुक्का फिल्म ही बॉक्स ऑफिस की साख बचा सकीं।
'पठान' के बाद मार्च में आई पहली हिट
फरवरी में कोई भी फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। 'पठान' के बाद बॉलीवुड को अपना अगला हिट होली के मौके पर आई फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के रूप में मिली। लंबे समय बाद रणबीर कपूर रोमांटिक अंदाज में नजर आए और उनके प्रशंसक फिल्म देखने के लिए पहुंचे। इसके अलावा मार्च में ही आई रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' भी हिट रही। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकाल ली।
साउथ के खराब रीमेक ने खराब किया रिपोर्ट कार्ड
'पठान' से लौटी रौनक खराब कंटेंट ने फिर छीन ली। बॉलीवुड निर्माताओं ने दर्शकों को रोचक कहानियां परोसने की बजाय साउथ की फिल्मों की रीमेक का सहारा लिया। कार्तिक आर्यन की 'शहजादा' को दर्शकों ने नकार दिया। यह 'अला वैकुंठपुरमलो' की रीमेक थी। वहीं मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' के रीमेक में अक्षय कुमार को देखकर दर्शकों ने सिर पीट लिया। अप्रैल में तमिल फिल्म 'थाडम' की रीमेक 'गुमराह' आई, जिसे नाममात्र दर्शक मिले।
अजय देवगन की 'भोला' बनी अपवाद
अजय देवगन की 'भोला' एकमात्र ऐसी रीमेक रही, जिसने दर्शकों को रोमांचित किया। यह तमिल फिल्म 'कैथी' का रीमेक है। फिल्म का निर्देशन अजय ने ही किया था। बेहतरीन निर्देशन के साथ उन्होंने फिल्म को रोचक बनाए रखा। तब्बू और दीपक डोबरियाल के अभिनय ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म भी अपना लागत निकालने से चूक गई। करीब 100 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ने करीब 81 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
'ज्विगाटो' और 'भीड़' जैसी फिल्मों को भी नहीं मिले दर्शक
मार्च में ही नंदिता दास की फिल्म 'ज्विगाटो' और अनुभव सिन्हा की 'भीड़' भी रिलीज हुई थी। अच्छा कंटेंट होने के बाद भी इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली। OTT के दौर में अमूमन दर्शक इस तरह की फिल्मों पर सिनेमाघर जाकर पैसा नहीं खर्च करना चाहते हैं। करीब 50 करोड़ रुपये में बनी राजकुमार राव की 'भीड़' महज 2 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी। 'ज्विगाटो' की झोली में भी 1.5 करोड़ रुपये आए थे।
क्या ये फिल्में सुधार सकेंगी स्कोर बोर्ड?
इन दिनों सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' सिनेमाघरों में मौजूद है। फिल्म की कमाई हर दिन गिरती जा रही है। मई में कोई बड़े बजट वाली फिल्म नहीं आ रही है। दर्शकों की नजरें अब शाहरुख खान की 'जवान' और प्रभास की 'आदिपुरुष' से है। इसके बाद जुलाई में 'रॉकी और रानी की प्रेमकहानी' का इंतजार है। वहीं अगस्त में रणबीर कपूर की 'एनिमल' आएगी।