LOADING...
नए साल में होगा बॉक्स ऑफिस पर महासंग्राम, साउथ पर कब्जा करेंगे ये बॉलीवुड सितारे
साउथ में धमाका करेंगे ये बॉलीवुड सितारे

नए साल में होगा बॉक्स ऑफिस पर महासंग्राम, साउथ पर कब्जा करेंगे ये बॉलीवुड सितारे

Dec 28, 2025
08:47 pm

क्या है खबर?

एक तरफ साउथ की बड़ी फिल्मों की रिलीज की तैयारी है तो दूसरी ओर बॉलीवुड के कई नामी सितारे इन फिल्मों के जरिए साउथ इंडस्ट्री में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। प्रियंका चोपड़ा से लेकर बॉबी देओल और संजय दत्त जैसे सितारों की एंट्री से माहौल पहले ही गरमा गया है, वहीं साल के पहले ही महीने में साउथ में बॉक्स ऑफिस पर 2 बड़ी फिल्मों और 2 सितारों की सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।

टकर

नए साल की सबसे खतरनाक भिड़ंत

'KGF 2' में संजय दत्त के दमदार प्रदर्शन ने उन्हें ऐसा कद दिया कि साउथ सिनेमा में उनकी मांग जबरदस्त तरीके से बढ़ी, लेकिन फिर 'एनिमल' में बॉबी देओल की एंट्री ने पूरा समीकरण ही बदल दिया। उनकी खामोश, लेकिन खतरनाक मौजूदगी ने दर्शकों के होश उड़ा दिए। अब दोनों अलग-अलग बड़े बजट की फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और खास बात ये है कि दोनों की फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में उतर रही हैं।

टकराव

आमने-सामने संजय और बाॅबी

साल 2026 की शुरुआत में 9 जनवरी को प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' आएगी, जिसमें संजय विलेन के रोल में दिखेंगे। फिल्म से सामने आया उनका खतरनाक अवतार पहले ही दर्शकों की बेताबी बढ़ा चुका है। उधर 9 जनवरी को ही थलापति विजय की फिल्म 'जन नायकन' आ रही है, जिसके विलेन बॉबी देओल हैं। ये विजय की आखिरी फिल्म है, इसलिए इसका पलड़ा ज्यादा भारी है। अब देखना होगा कि संजय और बॉबी में कौन छाप छोड़ता है।

Advertisement

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन 

नाग अश्निन के निर्देशन में बनी पैन इंडिया फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी। यूं तो प्रभास इस फिल्म के हीरो थे, लेकिन अश्वत्थामा के किरदार में अमिताभ बच्चन ने कमाल कर दिया था। अब 'कल्कि 2' में अमिताभ अपने किरदार में वापसी करेंगे। बताया जा रहा है कि इस बार उनकी भूमिका और दमदार होगी और इस बार भी फिल्म की पूरी लाइमलाइट अमिताभ ही लूट ले जाएंगे।

Advertisement

अभिनेत्रियां

इन अभिनेत्रियों का बजेगा साउथ में डंका

कियारा आडवाणी अब साउथ सिनेमा में बतौर लीड हीरोइन एंट्री करने वाली हैं। वो यश अभिनीत 'टॉक्सिक: अ फेयरीटेल फॉर ग्रोनअप्स' में नजर आएंगी। फिल्म 19 मार्च, 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। उधर प्रियंका चोपड़ा 1,200 करोड़ी एसएस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' में दिखाई देंगी तो दीपिका पादुकोण को अल्लू अर्जुन के साथ एटली की 800 करोड़ी फिल्म लीड रोल में देखा जाएगा। दूसरी ओर अभिनेत्री तृप्ति डिमरी 'स्पिरिट' और जाह्नवी कपूर, राम चरण की फिल्म 'पेड्डी' की हीरोइन हैं।

Advertisement