अब दिल्ली की कुड़ियों के पीछे पड़ीं ढिंचैक पूजा, लेकर आईं नया गाना, देखें वीडियो
'सेल्फी मैने ले ली आज', 'दिलों का शूटर' और 'आफरीन फातिमा' जैसे गानों से चर्चा में आईं ढिंचैक पूजा एक बार फिर नए वीडियो के साथ सामने आई हैं। पूजा का यह नया गाना दिल्ली की कुड़ियों के लिए है। यह गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। गाने का नाम 'नाचे जब कुड़ी दिल्ली दी' है। पूजा ने खुद ही इस गाने के बोल, निर्देशन और म्यूजिक तैयार किए हैं।
पंजाबी बीट के साथ शुरू होता है गाना
ढिंचैक पूजा के नए वीडियो की शुरुआत में आपको पंजाबी बीट्स सुनाई देंगी, जो अक्सर आप शादी-पार्टी में सुनते रहते हैं। आपको लगेगा कि चलो कुछ अच्छा होने वाला है, लेकिन आपका ये वहम ज़्यादा देर बरकरार नहीं रहेगा, क्योंकि फिर पूजा की एंट्री उसी पुराने तरीके के घिसे-पिटे शाट्स के जरिए होती है। इस दौरान वह अत्यधिक चमकीले कपड़े, हाई हील्स और नेकलेस पहने दिखाई देती हैं। गाने में पूजा के चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन भी नहीं है
दिल्ली की कुड़ियों पर है वीडियो
पूरे वीडियो में दिल्ली की लड़कियों की लाइफ के बारे में बात की गई है। वीडियो में दिखाया गया है कि दिल्ली की लड़कियां सिर्फ ख़रीदारी करतीं हैं। ऐसे में पूजा, मॉल में शॉपिंग के लिए जाती हैं, लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि किस दुकान में जाएं और क्या खरीदें। उसके बाद फिर अचानक से भांगड़ा डांस शुरू हो जाता है, जहां पूजा डांसर्स के साथ स्टेप्स मैच करने में असफल दिखाई देती हैं।
शाट्स में नहीं है कोई तालमेल
इसके बाद वीडियो में पूजा का नया अवतार आ जाता है। इस दौरान वह गाती हुईं नज़र आती हैं कि 'पानीपूरी भी खाती है, दुनिया भी चलाती है, जहां पर भी जाती है, आग लगाती है।' इसके बाद वह ऑफिस जाती हुई दिखती है फिर अचानक से वह रॉयल एनफील्ड पर मॉडलिंग करती हुई दिखाई देने लगती हैं। वीडियो देखने के बाद कह सकते हैं कि कहीं भी किसी शॉट में कोई तालमेल दिखाई ही नहीं दे रहा है।
लगभग 1.5 लाख लोग देख चुके हैं वीडियो
ये वीडियो दिल्ली वाली लड़कियों को कितना पसंद आएगा, ये तो कह पाना मुश्किल है। इस वीडियो में केवल एकमात्र चीज़ सही है, वह है प्रोफेशनल भांगड़ा डांसर्स। वहीं, दूसरी ओर खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को यूट्यूब पर लगभग 1.5 लाख लोगों ने देख लिया था, लेकिन इसे एक भी लाइक नहीं मिला है। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर जमकर चुटकी भी ले रहे हैं।
बिग बॉस का रह चुकीं हैं हिस्सा
पूजा के गाने, भले ही लोग उनका मजाक बनाने के लिए देखते और सुनते है, लेकिन उन्हें इससे पहचान मिली है। इन गानों से पूजा की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उन्हें सलमान खान के शो बिग बॉस का न्योता मिला और वह इसमें शामिल हुईं।
ढिंचैक पूजा को अनदेखा कर पान मुश्किल
मज़ाक-मज़ाक में कहते हैं ना, 'प्यार करें या नफरत करें, लेकिन अनदेखा नहीं कर सकते'। इसी बात का फायदा पूजा को लोकप्रियता बढ़ाने में मिलता है। ढिंचैक पूजा के गाने को सुनकर, ऐसा कोई नहीं होगा, जिसके चेहरे पर हंसी न आई हो, लेकिन इनकी खराब आवाज ने भी इन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। इसी का नतीजा था कि साल 2017 में फेसबुक पर पूजा के एक फेक इवेंट में शामिल होने के लिए लगभग 2,000 लोग तैयार थे।