'पीएम नरेेंद्र मोदी' का नया ट्रेलर रिलीज़, जबरदस्त डॉयलाग के साथ दिखा ये सब
एग्जिट पोल सामने आने के दो दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया ट्रेलर रिलीज़ किया गया है। 2 मिनट 12 सेकेंड के ट्रेलर में पीएम मोदी के बचपन से लेकर पीएम बनने की तक की कहानी को दिखाया गया है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि पीएम मोदी पूरे हिंदुस्तान को अपना परिवार मानते हैं और उसकी सुरक्षा के लिए अपना कदम बढ़ाते हैं।
प्रधानमंत्री के बचपन की ट्रेलर में झलक
ट्रेलर की शुरुआत में नरेंद्र मोदी बनें विवेक ओबेरॉय कह रहे हैं, "भईया! हम तो सिर्फ मेहनत करते हैं, जादू तो केंद्र सरकार करती है। देश की तिजोरी गायब, नौजवान के रोजगार गायब, कोयला गायब, बिजली गायब, यहां तक की प्रधानमंत्री जी की आवाज गायब।" इसमें मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और राहुल गांधी, हर एक की झलक दिखाई दे रही है। प्रधानमंत्री के बचपन की झलक को भी ट्रेलर में दिखाया गया है।
टेलर में दिख रही है बमन ईरानी की झलक
ट्रेलर में दिख रहा है कि पीएम मोह माया त्याग कर हिमालय चले जाते हैं। इसमें उनके RSS के दिनों की भी झलक दिखाई गई हैं। ट्रेलर के एक संवाद में विवेक गुजरात दंगों के बारे में भी बात करते दिखाई दे रहे हैं। इस ट्रेलर में बमन ईरानी भी दिखाई दे रहे हैं। बता दें रतन, इसमें रतन टाटा का रोल कर रहे हैं। वाराणसी से चुनाव लड़ने के बिगुल को भी इस नए ट्रेलर में दिखाया गया है।
ट्रेलर में कई जबरदस्त डॉयलाग
वैसे तो ट्रेलर में कई जबरदस्त डायलॉग भी है, लेकिन एक जबरदस्त डॉयलाग बोलते हुए विवेक ट्रेलर में दिख रहे हैं कि 'जीतने का मजा तब आता है जब सब आपके हारने की उम्मीद करते हैं।'
फिल्म की रिलीज़ डेट में किया गया बदलाव
'पीएम नरेंद्र मोदी' की शूटिंग केवल 38 दिनों में निपटा ली गई थी। फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, दिल्ली और मुंबई के क्षेत्रों में की गई है। बता दें कि फिल्म पहले 12 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होने वाली थी जिसमें बदलाव किया गया, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते चुनाव आयोग ने इलेक्शन के बाद फिल्म को रिलीज़ करने के आदेश दिए थे।
पहले भी हो चुका है ट्रेलर रिलीज़
इसके पहले भी 'पीएम नरेंद्र मोदी' का एक ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। लेकिन फिल्म को लेकर बढ़ते विवाद को देखते हुए मेकर्स द्वारा ट्रेलर यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया था। बता दें कि फिल्म की रिलीज़ को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था।
फिल्म की स्टारकास्ट
'पीएम नरेंद्र मोदी' को 'मैरी कॉम' की बायोपिक बनाने वाले डायरेक्टर ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है। इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और उनके सफर को दर्शाया गया है। फिल्म में बरखा बिष्ट, नरेंद्र मोदी की पत्नी जसोदाबेन के किरदार में दिखेंगी और ज़रीना वहाब प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं, प्रशांत नारायण खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म 24 मई, 2019 को रिलीज़ होगी।