
जबरदस्त है 'मिशन मंगल' का दूसरा ट्रेलर, दिख रहा कैसे पूरा हुआ था मिशन
क्या है खबर?
फिल्म 'मिशन मंगल' अपने पोस्टर रिलीज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
पिछले महीने फिल्म का एक ट्रेलर रिलीज़ किया गया था। उस ट्रेलर को काफी पसंद किया गया था।
अब इसके बाद 'मिशन मंगल' का एक और ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ किया गया है।
पहले ट्रेलर की तरह ही इसके दूसरे ट्रेलर को भी काफी पसंद किया जा रहा है।
तो आइये जानते हैं फिल्म के नए ट्रेलर के बारे में।
जानकारी
सबके लिए प्रेरणादायक 'मिशन मंगल' का नया ट्रेलर
'मिशन मंगल' का नया ट्रेलर हर एक के लिए प्रेरणादायक है।
इस ट्रेलर में दिख रहा है कि कैसे मिशन लीडर अक्षय कुमार और उनकी टीम मंगल तक पहुंचने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कैसे कड़ा संघर्ष करती है।
ट्रेलर में दिखता है कि लक्ष्य को हासिल करने के लिए कैसे विद्या बालन, अक्षय को मोटीवेट करती हैं।
इस दौरान पूरी टीम को बहुत कुछ सामना करना पड़ता है।
जानकारी
'सपने को हकीकत में बदला जा सकता है'
वहीं, इस नए ट्रेलर में अक्षय कहते हुए दिख रहे हैं, "ISRO कभी भी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन नहीं ता बल्कि वह 'इंपॉसिबल' स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन रहा है। एक सपना जो सच्चाई में बदल सकता है।"
झलक
इंप्रेसिव अंदाज में विद्या
इस ट्रेलर से ही समझ आ रहा है कि 'मिशन मंगल' में कई दमदार डॉयलॉग देखने को मिलने वाले हैं।
ट्रेलर से यह भी समझ आ रहा है कि विद्या का किरदार फिल्म में काफी दिलचस्प होने वाला है।
वह अपनी टीम को शुरुआत से लेकर अंत तक काफी सपोर्ट करती दिखाई देने वाली हैं।
टीम क लीड कर रहे अक्षय भी विद्या की बातों पर अम्ल करते दिख रहे हैं।
जानकारी
पहले ट्रेलर में काफी सीरियस दिखे थे अक्षय
वहीं, पहले ट्रेलर की बात करें तो उसमें अक्षय काफी सीरियस दिखाई दिए थे। पहले ट्रेलर में भी विद्या काफी इंप्रेसिव दिखीं थीं। पहले ट्रेलर में भी लगभग हर किरदार की झलक दिखाई दी थी।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'मिशन मंगल' का नया पोस्टर
मंगल यान
इस पर आधािरत है फिल्म की कहानी
बता दें कि 'मंगल मिशन' का निर्देशन जगन शक्ति कर रहे हैं।
इसकी कहानी भारत के मंगल ग्रह पर पहला यान भेजने पर आधारित है।
मार्स ऑर्बिटर मिशन के तहत मंगलयान 5 नवम्बर, 2013 के दिन इसरो ने लॉन्च किया था।
इसके साथ ही भारत मंगल पहुंचने वाला चौथा देश बन गया था।
यह पूरा अभियान सतीश धवन स्पेस सेंटर श्रीहरिकोटा आंध्रप्रदेश से संचालित हुआ था।
फिल्म में इसी कहानी को दिखाया जाएगा।
तारीख
15 अगस्त को रिलीज़ होगी फिल्म
बता दें कि अक्षय की 'मिशन मंगल' 15 अगस्त को रिलीज़ होगी।
स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय-विद्या के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, शरमन जोशी, नयनतारा मुख्यत: शामिल हैं।
यह सिंगल रिलीज़ नहीं होगी क्योंकि इसी दिन जॉन अब्राह्म की 'बाटला हाउस' रिलीज़ होगी। इसकी कहानी साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर पर आधारित है।
ऐसे में बॉक्स-ऑफिस पर दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है।